होंडा सीबी 300आर नेकेड स्ट्रीट बाइक लॉन्च

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपडेटेड सीबी300आर लॉन्च कर दी है। कंपनी ने नेकेड स्ट्रीट मोटरसाइकिल में बीएस6 ओबीडी2 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार चेंजेस किए हैं। इसके अलावा डिजाइन में भी मामूली बदलाव किए हैं। जापानी ऑटोमेकर ने सीबी 300आर को अपडेट करने के साथ ही इसकी कीमत में लगभग 37,000 रुपए कटौती की है। बाइक 2.40 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में मौजूद है। इसकी बुकिंग देशभर के सभी होंडा बिगविंग डीलरशिप पर शुरू हो गई है। बाइक का मुकाबला 400सीसी की बाइक सेगमेंट में केटीएम 390 ड्यूक (3.11 लाख रुपए) से होगी।
डिजाइन और फीचर्स
अपडेटेड सीबी300आर फ्लैगशिप सीबी1000आर की तरह नजर आती है। इसके की हाइलाइट्स में एक गोल लेड हेडलाइट, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीटें और एक अपस्वेप्ट डबल बैरल एग्जॉस्ट शामिल हैं। बाइक में आपातकालीन स्टॉप सिग्नल और हेजार्ड लाइट स्विच के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑल-लेड लाइटिंग मिलती है। बाइक दो कलर- पर्ल स्पार्टन रेड और मैट मैसिव ग्रे मेटैलिक में अवेलेबल है।
परफॉर्मेंस: बाइक को पॉवर देने के लिए 286सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 30.7 एचपी की पॉवर और 27.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को असिस्ट स्लिपर क्लच के जरिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।
हार्डवेयर: कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक में होंडा ने फ्रंट में 41 मिमी यूएसडी फोर्क्स और रियर में एक एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया है। ब्रेकिंग के लिए इसमें डुअल-चैनल एबीएस के साथ 296 मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक मिलता है।