होंडा कार्स ने उतारी पहली हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार

होंडा कार्स ने उतारी पहली हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार

नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया ने देश में हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में कदम रखते हुए सिटी ई: एचईवी' बाजार में उतारी है। इसकी शुरुआती कीमत 19.49 लाख रुपए है। कार कंपनी ने एक बयान में कहा कि सिटी ई: एचईवी' मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक प्रौद्योगिकी से युक्त मुख्यधारा श्रेणी की पहली कार है। कंपनी ने कहा कि यह वाहन उसकी सिटी मॉडल श्रेणी का विस्तार है। इसमें अपनेआप चार्ज होने वाली दो मोटर की मजबूत हाइब्रिड प्रणाली है जो 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से जुड़ी है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का ह्यएवरेज' देगी। इस नए मॉडल के साथ होंडा भारत में पहली बार अपनी आधुनिक बुद्धिमता सुरक्षा प्रौद्योगिकी होंडा सेंसिंग' लेकर आई है।