बैनगंगा नदी के प्रदूषण की खबर पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
इंदौर / सिवनी। मध्यप्रदेश में नदियों के प्रदूषण व अस्तित्व को लेकर ‘पीपुल्स समाचार’ के द्वारा चलाई गई मुहिम के परिणाम सामने आने लगे है। सिवनी जिले से उद्गमित बैनगंगा नदी का पानी प्रदूषित होने के संबंध में 23 मार्च को ‘रासायनिक खाद और गंदे नालों से दूषित हो रही सिवनी की बैनगंगा’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। इस समाचार का मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है और सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल को प्रकरण की जांच कराए जाने के आदेश जारी कर एक माह में जवाब मांगा है।