जो कुछ भी करती हूं, उसमें पति का साथ अहम: हेमा

ए क्ट्रेस हेमा मालिनी ने हाल ही में एक्टर धर्मेंद्र के साथ शादी के 43 साल पूरे किए। इस बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर उनकी शादी धर्मेंद्र से नहीं होती, तो वो जिंदगी में कुछ भी नहीं कर पातीं और कुछ भी नहीं होतीं। हेमा ने कहा, प्यार एक ऐसी चीज है, जिसमें आप किसी के साथ जुड़ जाते हैं और उससे लगाव बढ़ता जाता है। अगर मेरी शादी परंपरा के मुताबिक होती, तो मुझे लगता है कि मैं कुछ नहीं होती। मैं जो कुछ भी कर पा रही हूं उसमें मेरे पति का बड़ा योगदान है चाहें वो अदाकारी हो, नृत्य हो या राजनीति।