मुझे बिग ब्रदर शो से प्रसिद्धि मिली: शिल्पा

मुझे बिग ब्रदर शो से प्रसिद्धि मिली: शिल्पा

 शि ल्पा शेट्टी की इन दिनों अपनी 22 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘सुखी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। एक इंटरव्यू में ब्रिटिश रियलिटी टीवी शो बिग ब्रदर की अहमियत पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस शो ने उन्हें इंडिपेंडेंट बनाया। उन्होंने कहा कि कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्हें फिल्मों से भी वो पॉपुलेरिटी नहीं मिली, जो मुझे इस शो से मिल गई। यह मेरे लिए लाइफ चेंजिंग शो रहा। मेरे आउटडोर शूट्स पर मेरी मां अक्सर मेरे साथ होती थीं। यह शर्त मेरे पापा ने ही लगाई थी। बिग ब्रदर के बाद ही मैंने इंडिपेंडेंट रहना सीखा था।