जन आंदोलन बनाकर कुपोषण दूर करूंगा शिवराज

जन आंदोलन बनाकर कुपोषण दूर करूंगा  शिवराज

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को इंदौर में 800 मीटर हाथ ठेला चलाकर आम लोगों से आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने और सामान इकट्ठा किया। सीएम ने लोधीपुरा गली नंबर एक से शीतला माता बाजार तक हाथ ठेला चलाया। इस दौरान नागरिकों ने दिल खोलकर खिलौने और अन्य जरूरी सामान उन्हें सौंपा। सीएम ने कहा कि इंदौर की जनता से मिले अपार सहयोग से अभिभूत हूं। इंदौर गौरव दिवस में जाना है, अन्यथा इंदौर की उदारवादी जनता से और भी सहयोग सामग्री स्वयं एकत्रित करता। सीएम ने राज्य में बढ़ते कुपोषण पर कहा कि कुपोषण की रोकथाम केवल शासन स्तर पर संभव नहीं है। आंदोलन बनाकर हम जनभागीदारी से इसे दूर करेंगे।

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेन के लाभार्थियों से मुलाकात

सीएम शाम को गौरव दिवस में शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे। वह सबसे पहले नरसिंह वाटिका में पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन एवं मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा के लाभार्थी बच्चों से मिले और बातचीत की। इसके बाद खिलौने और सहायता सामग्री जुटाई। बाद में नेहरू स्टेडियम में आयोजित गौरव सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे।

गैलरी और खिड़कियों से बरसाए फूल

लोधीपुरा की तंग गली से सीएम ठेला लेकर निकले तो यहां की माता-बहनों ने गैलरी और खिड़कियों से खूब फूल बरसाए। गली में कोई हाथों में खिलौने तो कोई एलईडी, पंखे, पुस्तकें, कपड़े, पानी की कैन, टेडी बियर, हाथी, घोड़े तो कोई बैग दान करने के लिए निकल पड़े। लोगों ने क्षमता के हिसाब से सामान भेंट किया।