आईसीएमआर की चेतावनी मंकीपॉक्स से छोटे बच्चों को हो सकता है खतरा

आईसीएमआर की चेतावनी मंकीपॉक्स से छोटे बच्चों को हो सकता है खतरा

नई दिल्ली। दुनिया भर में मंकीपॉक्स के संक्रमण के तेज फैलाव को देख इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने चेतावनी दी है कि छोटे बच्चों को इस बीमारी का खतरा ज्यादा है। इस कारण बीमारी के लक्षणों पर नजर रखनी होगी। वैसे अब तक भारत में मंकीपॉक्स का एक भी मामला नहीं मिला है, लेकिन सरकार इस संक्रमण को लेकर हाई अलर्ट पर है। आईसीएमआर की वैज्ञानिक डॉ. अपर्णा मुखर्जी ने कहा, हमारी तैयारियां पूरी हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार सिर्फ 20 दिन में दुनिया के 21 देशों में यह बीमारी फैल चुकी है।

ओमिक्रॉन सब वैरिएंट्स के 7 केस महाराष्ट्र में मिले

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट बीए.4 और बीए.5 के 7 नए मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पुणे में बीए.4 वैरिएंट के 4 और बीए.5 वैरिएंट के 3 नए केस मिले हैं। इनमें चार पुरुष और तीन महिलाएं हैं। एक मरीज 9 साल का बच्चा है। पॉजिटिव 6 वयस्कों ने वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं, एक को बूस्टर डोज भी लग चुका है।