आईआईएम इंदौर के स्टूडेंट को मिला एक करोड़ का पैकेज

आईआईएम इंदौर के स्टूडेंट को मिला एक करोड़ का पैकेज

इंदौर। आईआईएम इंदौर के एक स्टूडेंट को अधिकतम पैकेज 1 करोड़ रुपए मिला है। वहीं 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है। औसत पैकेज 25.68 लाख रुपए रहा है। वहीं 2022-24 के बैच में 594 बच्चों को प्लेसमेंट मिला है। इसमें 2 साल पीजीपी कोर्स के साथ 5 साल के आईपीएम कोर्स के भी छात्र शामिल थे। आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने कहा कि वर्तमान में दुनियाभर में चल रही आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद हमारे विद्यार्थियों की करियर के बेहतरीन अवसरों को प्राप्त करने की क्षमता, हमारे दर्शन की प्रभावशीलता को रेखांकित करती है।

आईआईएम इंदौर ने 50 से अधिक नई प्लेसमेंट कंपनियों के साथ संबंध बनाए हैं। इस वर्ष के आंकड़ों में एवरेज सीटीसी 25.68 लाख प्रति वर्ष रहा, जबकि मीडियन सीटीसी 24.50 लाख प्रति वर्ष रहा है। उच्चतम पैकेज 1 करोड़ प्रति वर्ष रहा। आईआईएम इंदौर का यह प्लेसमेंट शिक्षा जगत, उद्योग भागीदारों और प्लेसमेंट समन्वयकों की मेहनत से सफल रहा।

प्लेसमेंट के लिए 50 से अधिक कंपनी तैयार

आईआईएम इंदौर ने अपने यहां प्लेसमेंट के लिए 50 से अधिक कंपनी को तैयार किया है। इनमें एक्सेंचर ऑपरेशंस, एयरटेल, बजाज कंज्यूमर केयर, सीएएमएस, डेटालिंक, ईएसएएफ बैंक, गोदरेज एंड बॉयस, एचसीएल सॉफ्टवेयर, एचडीएफसी लाइफ, हीरो फ्यूचर एनर्जीज, इंडस इनसाइट्स, इंडसइंड बैंक, जियो फाइनेंशियल, नवी, ओला इलेक्ट्रिक, सियर्स, एसबीआई सिक्योरिटीज, सूत्र मैनेजमेंट कंसल्टिंग, सुजलॉन ग्रुप, थॉटफोकस, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, अनएकेडमी, जिनोव और जिÞकस, शामिल हैं।