8 निलंबित सांसदों को केंद्र का ऑफर माफी मांगें तो बहाली के बारे में सोचेंगे

8 निलंबित सांसदों को केंद्र का ऑफर माफी मांगें तो बहाली के बारे में सोचेंगे

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसदों के निलंबन के मामले ने विपक्ष को बोलने मौका दे दिया है। विपक्ष ने संसद के बहिष्कार की बात कही है। दूसरी तरफ, सरकार ने कहा, अगर निलंबित सांसद अपने व्यवहार के लिए माफी मांग लें, तो उनकी बहाली पर विचार हो सकता है। मंगलवार को सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग करते हुए राज्यसभा में कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने वॉकआउट किया, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह बात कही।

उप सभापति ने आठों सांसदों को पिलाई चाय, PM ने की तारीफ

इधर, निलंबन के बाद रातभर धरने पर बैठे रहे सांसदों को उप सभापति हरिवंश ने मंगलवार सुबह अपने हाथों से चाय पिलाई। वहीं, पीएम मोदी ने हरिवंश के इस व्यवहार पर ट्वीट किया, बिहार की धरती हमेशा से पूरे विश्व को लोकतंत्र का पाठ सिखाती रही है।