राम आएंगे तो दीप जलाऊंगी... और रघुपति राघव राजा राम...सुनकर भक्तिमय हुई लोकरंग की शाम

राम आएंगे तो दीप जलाऊंगी... और रघुपति राघव राजा राम...सुनकर भक्तिमय हुई लोकरंग की शाम

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर भक्ति संगीत संध्या पीर पराई जाणे रे....का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोकरंग में आयोजित इस कार्यक्रम में देश में वायरल गीत राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी...गीत की सिंगर स्वाति मिश्रा मौजूद रहीं। स्वाति ने अपनी सुमधुर आवाज में मुक्ताकाश मंच से प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कई पुस्तकों का विमोचन भी किया व स्वाति का स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रोता गायिका को सुनने के लिए मौजूद थे। अपने दल के साथ स्वाति ने वैष्णव जन तो...और रघुपति राघव राजा राम....जैसे गांधीजी के प्रिय भजनों से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने पूरे जोश के साथ राम आएंगे तो दीप जलाउंगी... गीत गाकर माहौल को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। अब तक जिस गीत को श्रोता मोबाइल पर सुन रहे थे उसी गीत की लाइव परफॉर्मेंस सुनकर वे अभिभूत थे।

पुस्तकों का भी हुआ विमोचन

स्वाति ने अपने भजनों के गायन के दौरान श्रोताओं को भी उसमें सुर मिलाने का आग्रह किया तो कई लोगों ने ताल में ताल मिलाई। लोकरंग में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गांधीजी ने अपने व्यक्तित्व और कार्यों से बड़ी से बड़ी सत्ता को अपने कदमों पर झुकने के लिए मजबूर कर दिया और ऐसे अवसर उनके जीवन में कई बार आए। इस मौके पर स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा मध्यप्रदेश के स्वाधीनता संग्राम के दस्तावेजीकरण लेखन परियोजना अंतर्गत लिखीं गईं पुस्तकों का विमोचन कार्यक्रम भी आयोजित किया। इस अवसर पर संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी भी उपस्थित रहे।

मेरी झोपड़ी के भाग्य आज...गीत ने मुझे रातों-रात स्टार बना दिया: स्वाति

मेरे और मेरे परिवार के लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे रामजी के गाने की वजह से देश में पहचान मिली। मुझे क्या किसी भी गायक को पहले से महसूस नहीं हो सकता कि किसी गीत को गाने के बाद वो कितना हिट हो जाएगा। यह कहना था, सिंगर स्वाति मिश्रा का जिन्होंने राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी....गीत के जरिए देश-दुनिया में पॉपुलैरिटी हासिल की और तीन महीने में इस गीत को लगभग 10 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। स्वाति कहती हैं, इस गीत ने मुझे रातों रात स्टार बना दिया, क्योंकि हर महीने 28 लाइव शो कर रही हूं। लोकरंग में पीर पराई जाणे रे....भक्ति संध्या में प्रस्तुति देने आईं स्वाति ने आईएम भोपाल से बातचीत में कहा कि जब पीएम मोदी ने मेरे गीत को ट्वीट(एक्स)किया तो मैंने 10 बार चेक किया कि यह कोई फेक एकाउंट तो नहीं है।

मैंने आठ साल पहले मैंने संगीत सीखना शुरू किया, फिर बनारस आकर म्यूजिक में बीए और मुंबई से म्यूजिक में एमए किया। बिहार के छपरा जिले की रहने वाली हूं। मैंने छठ पूजा के गीत भी गाए हैं जो कि काफी हिट हुए हैं। मैंने भोजपुरी गीतों का चैनल भी शुरू किया है, ताकि श्रोताओं को अच्छे गीत सुनने को मिले क्योंकि भोजपुरी गीतों में मुझे नहीं पता क्यों शालीनता खत्म की जा रही है। अब मुझे बॉलीवुड से भी ऑफर आ रहे हैं तो उम्मीद है जल्दी फिल्मी दुनिया के संगीत का भी हिस्सा बनूंगी। अभी मेरा पास बहुत काम है। मैं अयोध्या राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से पहले गई थी लेकिन अब जल्दी ही परिवार के साथ जाउंगी।