विंडीज दूसरा मैच जीतती है तो इंग्लैंडमें 32 साल बाद बनेगी टेस्ट सीरीज विजेता

विंडीज दूसरा मैच जीतती है तो इंग्लैंडमें 32 साल बाद बनेगी टेस्ट सीरीज विजेता

मैनचेस्टर। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जारी तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर में गुरुवार से खेला जाएगा। यह मैच जीतते ही वेस्टइंडीज टीम इंग्लैंड में 32 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतेगी। इससे पहले विंडीज टीम ने 1988 में इंग्लिश टीम को उसी के घर में 5 टेस्ट की सीरीज में 4-0 से हराया था। कोरोना के बीच खेली जा रही 3 टेस्ट की, इस सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच की पहली पारी में 4 और दूसरी इनिंग में 5 विकेट लेने वाले शेनन गेब्रियल मैन ऑफ द मैच रहे थे। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुए 158 मैच:इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 158 टेस्ट खेले गए हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 49 टेस्ट जीते, 58 में हार मिली और 51 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, इंग्लिश टीम ने घर में विंडीज से 87 में से 34 मुकाबले जीते और 31 में उसे हार मिली। जबकि 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

टेस्ट चैम्पियनशिप में वेस्टइंडीज ने खाता खोला

वेस्टइंडीज ने पिछली जीत के साथ आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में 40 पॉइंट हासिल करते हुए अपना खाता खोल लिया है। टीम इस वक्त 3 मैच में एक जीत के साथ 7वें नंबर पर है। इस लिस्ट में भारतीय टीम 360 पॉइंट के साथ शीर्ष पर काबिज है। वेस्टइंडीज यदि सीरीज में क्लीन स्वीप करती है, तो 120 पॉइंट के साथ श्रीलंका (80) को पीछे छोड़ देगी।

ऑस्ट्रेलिया ने बीबीएल का सेड्यूल जारी किया

सिडनी।भारत के इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के बहु प्रतीक्षित दौरे के दौरान बिग बैश लीग (बीबीएल) के दसवें सत्र का टूर्नामेंट भी खेला जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने देश की इस प्रमुख टी-20 प्रतियोगिता के 61 मैचों का कार्यक्रम जारी किया। इस कार्यक्रम के अनुसार तीन दिसंबर को एडिलेड ओवल में एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेले जाने वाले से मैच से बीबीएल की शुरुआत होगी।