लूट का खुलासा 72 घंटे में नहीं तो, बाजार किए जाएंगे बंद

लूट का खुलासा 72 घंटे में नहीं तो, बाजार किए जाएंगे बंद

ग्वालियर। शहर के कारोबारियों ने पुलिस प्रशासन को राहुल गोयल के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। कारोबारियों ने चेंबर में हुई बैठक में फैसला लिया है कि अगर इस अवधि में अगर लूट का खुलासा नहीं होता है तो व्यापारी इसके बाद 24 फरवरी से चरणबद्ध तरीके से बाजार बंद करेंगे। इस आंदोलन की समीक्षा बैठक शनिवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स में हुई। इसमें व्यापारियों ने तय किया है कि इससे पूर्व 21 फरवरी को पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन से मिलेंगे और बाजार बंद करने के निर्णय से अवगत कराएंगे। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि जब तक हमारे आंदोलन को शत-प्रतिशत सफलता नहीं मिलती है तब तक न आंदोलन को स्थगित किया जाएगा और न ही रोका जाएगा।

23 फरवरी को बाजार बंद करने की रूपरेखा पर चेंबर भवन में बैठक की जाएगी। 24 फरवरी को मुरार के बाजार बंद किए जाएंगे। 25 फरवरी को उपनगर ग्वालियर बंद किया जाएगा और 26 फरवरी को लश्कर बंद किया जाएगा। इसके बाद आवश्यकता पड़ी तो ग्वालियर बंद भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा यह आंदोलन हर उस व्यक्ति एवं व्यवस्था के खिलाफ है जो व्यापारी को परेशान करते हैं। 72 घंटे की अवधि में भी आंदोलन जारी रहेगा, प्रतिदिन एक पत्र पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को लिखा जाएगा।

समीक्षा बैठक में ग्रेटर ग्वालियर सोना-चांदी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष-पारस जैन, उपनगर ग्वालियर सराफा संघ के अध्यक्ष- जवाहर जैन, सोना-चांदी व्यवसाय संघ के लश्कर के अध्यक्ष-पुरूषोत्तम जैन, कार्यकारिणी समिति सदस्य-दीपेश अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण गर्ग रोबिन, अभिषेक गोयल सन्नी, आशीष अग्रवाल, रोशन गाबरा, संजय अग्रवाल, रामकुमार चोपड़ा, महेन्द्र साहू सहित व्यवसायी संजय गोयल, राजेन्द्र प्रसाद जैन, मनोज बंसल, राहुल गोयल, नरोत्तम जैन, महेश जैन आदि सहित काफी संख्या में सोना-चांदी व्यवसायी उपस्थित रहे।