बारिश रुकी तो मैदान को दो दिन बना देंगे खेलने लायक

बारिश रुकी तो मैदान को दो दिन बना देंगे खेलने लायक

इंदौर। 24 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में डे-नाइट वन-डे मैच होना है, जिसके सारे टिकट भी बिक चुके हैं और अब इंतजार है तो सिर्फ मैच शुरू होने का, लेकिन पिछले दो दिनों से इंदौर में हो रही मूसलधार बारिश ने क्रिकेट प्रेमियों को शंका में डाल दिया है कि कहीं ये बारिश भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वन-डे मैच पर पानी न फेर दे। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसो. (एमपीसीए) के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा- अगर बारिश रुके तो हमारे पास पर्याप्त साधन हैं कि हम मैदान को एक से दो दिन में सुखा देंगे। मैदान के नीचे 25-25 हजार लीटर की 12 टंकियां हैं, जो लगातार बारिश से पूरी तरह से अभी फुल हो गई हैं। इस पानी को तभी निकाला जा सकता है, जब बारिश रुके। लगातार बारिश के कारण पंपिंग सिस्टम भी काम नहीं कर रहा है।

काली मिट्टी में सेंड का अच्छा मिश्रण है, सोख लेता है पानी- एमपीसीए के वरिष्ठ अधिकारी से पूछा गया कि बारिश लगातार हो रही है... मैदान की स्थिति क्या है? उन्होंने कहा कि मैदान में काली मिट्टी के साथ सेंड का काफी अच्छा मिश्रण है, जो पानी को अच्छी तरह से सोख लेता है। इसके बाद हमारे पास 2 से अधिक सुपर सॉपर हैं, जो 2 से 4 घंटे में पूरा पानी सोखकर मैदान को खेलने लायक बना देते हैं। इतना पानी गिरने के बाद भी अगर कवर हटाएंगे तो पिच सूखा ही निकलेगा। पिच पूरी तरह सुरक्षित है।

मैच के दौरान पानी गिरा तो हमारे पास पर्याप्त स्टाफ

अधिकारी ने बताया कि मैच के दौरान भी अगर हल्की बारिश होती है तो इसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। 120 से अधिक लोगों का स्टाफ है, जो पानी गिरने की स्थिति में पूरे मैदान को 5 मिनट के अंदर कवर कर लेंगे। कवर से पानी हटाने से लेकर मैदान को खेलने लायक बनाने तक हर तरह की मशीनें मौजूद हैं। कवर पर जो पानी एकत्रित हो जाता है, उसे सावधानीपूर्वक हटाया जाएगा, ताकि मैदान पर पानी न गिरे और मैच में कोई रुकावट न आए।

धूप निकलना बहुत जरूरी है...

दो दिनों से लगातार मूसलधार बारिश हो रही है। मैदान कवर से ढंका हुआ है। अगर मैच कराना है तो बारिश का रुकना और धूप का निकलना बहुत जरूरी है। लगातार बारिश के कारण पिच पर हल्की नमी तो आ ही जाएगी। पिच को अगर दो दिन की धूप मिल जाए तो और बेहतर होगा। - रोहित पंडित, सीएओ, एमपीसीए, इंदौर