यदि रोड नहीं तो इस चुनाव में वोट भी नहीं : बौरासी

यदि रोड नहीं तो इस चुनाव में वोट भी नहीं : बौरासी

इंदौर। विधानसभा चुनाव की निकटता को देखते हुए लगातार झूठे वादों से परेशान ग्रामीणों ने यह ऐलान कर दिया है कि यदि रोड नहीं तो इस चुनाव में वोट भी नहीं मिल सकेगा। मप्र महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव रीना बौरासी सेतिया ने कहा कि इस क्षेत्र के विधायक लगातार पॉवर में रहे, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने की दिशा में कोई काम नहीं किया। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जाख्या भांग्या में नागरिक सड़क की बदहाली से परेशान हैं। इन नागरिकों द्वारा विधायक तथा प्रदेश के शक्तिशाली मंत्री तुलसीराम सिलावट को कई बार अपनी समस्या के समाधान के लिए कहा, लेकिन हमेशा उन्हें आश्वासन ही मिला। रविवार को इस ग्राम में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा रीना बौरासी सेतिया एवं ग्राम के सरपंच मामराज जायसवाल द्वारा निकाली गई। इस यात्रा के मौके पर ग्रामीणजन एकत्र हो गए।

हमारी सड़क की समस्या का नहीं हुआ समाधान

ग्रामीणों का कहना था कि हमारी सड़क की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। यदि हमें रोड नहीं मिलेगी तो यहां से मंत्रीजी को वोट भी नहीं मिलेगा। इस मौके पर अपने संबोधन में रीना बौरासी सेतिया ने कहा कि बात केवल इस एक गांव की ही नहीं है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में ऐसे गांव बड़ी संख्या में हैं, जहां ग्राम के नागरिक मंत्री के द्वारा किए गए वादे के पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे इंतजार करने वाले हर ग्रामीण के पास विधानसभा चुनाव के रूप में एक मौका है। जब वह झूठे वादे का जवाब अपने वोट से दे सकता है।

सिलावट ने सड़क निर्माण का किया था वादा

सेतिया ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में पिछले उपचुनाव के समय पर भी सिलावट के द्वारा इस सड़क के निर्माण का वादा किया गया था। उसे समय सिलावट ने ग्राम के नागरिकों से कहा था कि मैं भाजपा का प्रत्याशी हूं और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। आप मुझे वोट दो मैं सरकार से सड़क बनवा दूंगा, लेकिन अब तक नहीं बनी है।