स्विट्जरलैंड में बुर्का पहना तो लगेगा 91 हजार रुपए का जुर्माना, संसद ने पास किया कानून
बर्न। स्विट्जरलैंड की संसद ने नए कानून को मंजूरी प्रदान करते हुए देश में बुर्का पहनने और चेहरा ढंकने पर बैन लगा दिया है। नए कानून के तहत इसका उल्लंघन करने पर 1 हजार स्विस फैं्रक (लगभग 91 हजार रुपए) तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इस कानून को हायर संसद की ओर से पहले ही मंजूर कर लिया गया था, लेकिन अब इसे संघीय तौर पर मंजूरी दे दी गई है। इस कानून का पब्लिक प्लेस और निजी आॅफिसेज में पालन करना जरूरी है। इस बिल के पक्ष में 151 वोट पड़े, वहीं बिल के विरोध में 29 वोट ही पड़े थे। सीनेट ने इसे अपनी मंजूरी दे दी।
सार्वजनिक स्थानों पर नहीं ढंक सकते अपना चेहरा
इस कानून के बाद अब लोगों के पूजा स्थलों जैसे कुछ स्थानों को छोड़ कर सार्वजनिक स्थानों और निजी इमारतों में भी नाक, मुंह और आंखों को बुर्के से नहीं ढका जा सकेगा। साल 2021 में स्विस मतदाताओं ने देश में कुछ मुस्लिम महिलाओं के पहने जाने वाले नकाब और बुर्के के बैन वाले प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी थी। इसके बाद बिल के प्रस्ताव के विरोध में प्रदर्शन होने लगे थे।