ग्वालियर में बदमाशों ने मां-बाप को कट्टा अड़ाकर 15 वर्षीय बेटी से किया गैंगरेप

ग्वालियर में बदमाशों ने मां-बाप को कट्टा अड़ाकर 15 वर्षीय बेटी से किया गैंगरेप

ग्वालियर। मां-बाप के सामने उनकी नाबालिग 15 साल की बेटी के साथ बदमाशों ने गैंगरेप किया। एक बदमाश मां-बाप पर कट्टा ताने रहा, जबकि दो बदमाशों ने बारी-बारी से लड़की से दुष्कर्म किया। चीख सुनकर पड़ोसी आए तो बदमाश उन्हें गोली मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात भंवरपुरा के बारकोड़ा गांव की है।

मजदूर हैं माता-पिता

पीड़ित नाबालिग शिवपुरी निवासी है। उसके माता-पिता डेढ़ महीने से बारकोड़ा गांव में रहकर मजदूरी कर रहे है। बेटी के अलावा उनके दो बेटे है। बेटी सबसे बड़ी है। सोमवार- मंगलवार दरमियानी रात करीब 1 बजे नाबालिग, दस वर्षीय भाई को बाथरूम कराने के लिए घर के बाहर जा रही थी। तभी तीन बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया। शोर मचाने पर माता-पिता बाहर आए। मां-पिता कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाशों ने मारपीट कर दी और पिता पर कट्टा अड़ाकर उन्हें घर के अंदर लेकर खींच ले आए।

घर में रोते रहे परिजन

घटना के शिकार माता-पिता व बेटी रात भर दहशत में एक दूसरे से गले लग कर रोते रहे। डर इतना था कि घर के बाहर कोई नहीं निकला। सुबह जब पड़ोसियों ने उन्हें हिम्मत दी, इसके बाद वह थाने पहुंचे और शिकायत की।

तीन बदमाशों ने मां-पिता से मारपीट कर उनकी बेटी से दुष्कर्म किया है। मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। - गजेन्द्र सिंह वर्धमान, एएसपी, ग्वालियर