मप्र में सीट बेल्ट, हेलमेट नहीं लगाने पर 90 दिन में 1.12 लाख लोगों के चालान
भोपाल सीट बेल्ट ना लगाने में अव्वल, काटे गए 2,182 चालान

ग्वालियर। गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने से दुर्घटना के समय जान बच सकती है, लेकिन इसके बाद भी लोग दोनों चीजें लगाना पसंद नहीं करते हैं। यातायात पुलिस ने दोनों मामलों में 1 अप्रैल से 30 जून 2023 की अवधि में प्रदेश भर में 1.12 लाख चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। इससे शासन को 1 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। सबसे अधिक चालान भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, आलीराजपुर, झाबुआ, खरगौन, मुरैना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, बालाघाट, जबलपुर, सिंगरोली, सीधी, श्योपुर, सतना, सिवनी, रीवा जिलों में बने हैं।
सीट बेल्ट नहीं लगाने पर मेरा चालान हुआ था। इस चालान ने मुझे सीट बेल्ट लगाने की अहमियत याद दिलाई। चालान के बाद मैं सेμटी के लिए सीट बेल्ट लगाने लगा हूं। - शुभेंदु पांडेय, कोलार रोड
सीट बेल्ट व हेलमेट नहीं लगाने पर प्रदेश भर में 1.12 लाख लोगों के चालान हुए हैं। इससे सरकार को 1 करोड़ रुपए से अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। - अरविंद सक्सेना, अपर परिवहन आयुक्त, मप्र