अलग अंदाज में आईपीएस अफसर कोई दुष्यंत पुरुरवा बना तो कोई आदिवासी किरदार में

अलग अंदाज में आईपीएस अफसर कोई दुष्यंत पुरुरवा बना तो कोई आदिवासी किरदार में

वर्दी में हमेशा कड़क दिखने वाले पुलिस अधिकारी आईपीएस सर्विस मीट के मौके पर बिल्कुल अलग ही छवि में नजर आए। पुलिस आॅफिसर्स मेस में शाम की संध्या में यहां अधिकारी अपने परिवारजनों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने पहुंचे। कोई आदिवासी गेटअप में नगड़िया थामे नजर आया तो कोई दुष्यंत और पुरुरवा के रोल में। यह पुरुरवा कोई और नहीं भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ही थे। नाट्य निर्देशक योगेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि इसे हमने कालिदास की नायिकाएं शीर्षक दिया। नृत्य नाटिका में आईपीएस मो.युसूफ कुरैशी ने दुष्यंत का किरदार निभाया और उनकी पत्नी ने शकुंतला का रोल किया। इस प्रस्तुति में आईपीएस योगेश चौधरी ने सूत्रधार की भूमिका निभाई। जबलपुर जोन द्वारा दिया तरे उजियारा लघु नाटक का मंचन लोकनृत्य शैली में किया गया।