कस्टमर्स तक पहुंचने के लिए महिलाएं कर रहीं वर्चुअल एग्जीबिशन, ई-स्टोर्स से हो रहा बिजनेस

कस्टमर्स तक पहुंचने के लिए महिलाएं कर रहीं वर्चुअल एग्जीबिशन, ई-स्टोर्स से हो रहा बिजनेस

हर साल सिटी में कई सारी फैशन व लाइफस्टाइल एग्जीबिशन होती थीं। अगस्त से त्योहारों की शुरुआत के साथ ही लगभग हर हफ्ते शहर के क्लब व होटल्स में एग्जीबिशन का आयोजन होता था, जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से एग्जीबिटर्स आते थे और शहरवासियों को एक्सक्लूसिव खरीदारी का मौका मिलता था, लेकिन अब एग्जीबिशन होने की लंबे समय तक कोई संभावना नहीं है, ऐसे में वे महिलाएं जो सिर्फ एग्जीबिशंस के जरिए अपने लाइफस्टाइल और फैशन प्रोडक्ट्स सेल करती थीं अब ई- प्लेटफॉर्म के जरिए अपना काम शुरू करने की तैयारी कर रही हैं। कुछ ने यह शुरुआत कर भी दी है, बायर-सेल लिंक डेवलप करके ऑनलाइन एग्जीबिशंस की जा रही हैं। कुछ महिलाएं वॉट्स एप ग्रुप बनाकर और फेसबुक के जरिए अपने प्रॉडक्ट्स की डिस्क्रिप्शन देकर बिक्री कर रही हैं। कुछ को इंटरनेशनल वर्चुअल एग्जीबिशन में भाग लेने का मौका मिल रहा है।

वर्चुअल एग्जीबिशन को मिला अच्छा रिस्पॉन्स

हमनें हाल में तीन दिन की वर्चु अल सेल का आयोजन किया, जिसमें 30 एग्जीबिटर्स ने भाग लिया। तीन दिन के लिए वेबसाइट बनाई जिसमें हर एग्जीबिटर को अपने 200 प्रोडक्ट्स ऑनलाइन डिस्प्ले करने का मौका दिया गया। एग्जीबिटर्स को ने कई ऑफर्स दिए जिसके जरिए बुकिंग्स हुई। यह हमारा ऑनलाइन एग्जीबिशन का पहला प्रयास था जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसमें मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चड़ीगढ़, नागपुर, रायपुर आदि लोकेशंस से सेलर्स शामिल हुए। कोशिश कर रहे हैं कि सभी का बिजनेस कुछ न कुछ तरीके से चलता रहे इसलिए आगे ई- कॉमर्स वेबसाइट और एप्लीकेशन डेवलप करने का का काम कर रहे हैं। इसके अलावा सेलर्स के लिए उनके ई-स्टोर्स बनाकर देने की तैयारी कर रहे हैं।

परी बाजार को बनाया बायर -सेलर प्लेटफॉर्म

बेगम्स ऑफ भोपाल ने कोरोना की वजह से महिलाओं का बिजनेस ठप्प न हो इसलिए नई पहल की, जिसके तहत हमने परी बाजार नाम से फेसबुक पेज और वॉट्सएप ग्रुप बनाया। इसमें 200 वूमन वेंडर्स हैं, जो अपना सामान इन प्लेटफॉर्म के जरिए सेल कर रही हैं। इस ग्रुप के साथ कस्टमर्स भी एड हैं और जिनको जानकारी मिलती है, वे जुड़ते जाते हैं। कोरोना में जिस तरह से बिजनेस की हालत है, उसके हिसाब से इन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अलग-अलग केटेगरी बनाकर हर दिन अलग- अलग केटेगरी के सामान की पोस्ट शेयर करते हैं और फिर एक-दूसरे को बिजनेस रिपोर्ट भी शेयर करते हैं ताकि दूसरों को भी मोटिवेशन मिले। इस ग्रुप में फैशन और लाइफस्टाइल प्रॉडक्ट्स की वाइड रेंज शामिल हैं।