गेहूं खरीदी गड़बड़झाले में छोटों को तो निपटा दिया गया परंतु बड़ों पर नहीं हो रही कार्रवाई

गेहूं खरीदी गड़बड़झाले में छोटों को तो निपटा दिया गया परंतु बड़ों पर नहीं हो रही कार्रवाई

जबलपुर । इस वर्ष गेहं खरीदी में भारी गड़बड़झाला हुआ है। जिसके कारण कई खरीदी प्रभारियों पर एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं करीब 16 सौ किसानों का 24 करोड़ से ज्यादा का भुगतान अटका हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा किसानों के उपार्जित फसलों का भुगतान नहीं होंने तथा अमानक गेहूं सहित अनेक आरोपों के चलते जिला खाद्य नियंत्रक पर निलंबन की कार्रवाई और खरीदी केन्द्र प्रबंधकों पर एफआईआर के बाद,प्रशासनिक कार्रवाई पर सवालिया निशान लग गए है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने छोटो को तो निपटा दिया लेकिन बड़ों पर कार्रवाई कब होगी जबकि वह उपार्जन में तो सीधे-सीधे जुड़े है। जिले के किसानों का भी वीडियों वायरल हुआ है। जिसमें वे गेहूं के भुगतान जल्द करने और गेहूं खरीदी में हुएं गड़बड़झाले में डीएमओ के निलंबन की कार्रवाई नहीं होंने को लेकर आक्रोशित है। किसानों का कहना है कि अगर उनकी उपज का भुगतान नहीं हुआ तो वे जहर का सेवन कर आत्महत्या कर लेंगे। किसानों का यह आक्रोश कहीं प्रदेशव्यापी न हो जाए। जिसका असर राजनैतिक पार्टियों या फिर सत्ताधारी सरकार को उपचुनाव में मुंह की न खानी पड़े। क्योंकि मंदसौर का हादसा भी किसानों का बहुत बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया था।