बढ़े हुए बिजली बिलों की नहीं होगी वसूली

बढ़े हुए बिजली बिलों की नहीं होगी वसूली

इंदौर। सीएम शिवराज ने इंदौर में की घोषणा। यह भी कहा- निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों को लूटने की अनुमति नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को एक दिन के दौरे पर इंदौर  में थे। उन्होंने यहां स्पेशियलिटी अस्पताल की सौगात शहरवासियों को दी। इसके साथ ही देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड में 550 टन क्षमता के बॉयोमैथेनाइजेशन प्लांट का शिलान्यास भी किया। सीएम ने यहां 155 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास किया। उन्होंने बिजली बिल को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पुराने बढ़े हुए बिल की वसूली स्थगित कर दी गई है। साथ ही निजी अस्पतालों द्वारा ज्यादा बिल वसूली पर भी वे भड़के। उन्होंने कहा कि किसी को भी मरीजों को लूटने की अनुमति नहीं दी जा जाएगी। कलेक्टर- कमिश्नर बैठकर रेट तय करें। 
अगले महीने केवल एक माह का बिजली बिल
रेसीडेंसी कोठी में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले महीनों के बिजली बिलों की बकाया राशि के बारे में हम परीक्षण कर उचित फैसला करेंगे। अगले महीने केवल एक महीने का ही बिजली बिल आएगा।
 मनमानी फीस वसूलने पर निजी हॉस्पिटलों पर कार्रवाई
चौहान ने बताया कि उन्हें शिकायतें मिली हैं कि इंदौर के कुछ निजी अस्पताल कोरोना के मरीजों से मनमाने दाम वसूल कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि मैंने जिला प्रशासन को कोविड-19 के इलाज के लिए निजी अस्पतालों की फीस की वाजिब दरें तय करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने चेताया कि अगर किसी भी निजी अस्पताल ने कोविड-19 के मरीजों से मनमानी फीस वसूल की, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सियासी घमासान का विषय नहीं हैं परीक्षाएं
 मुख्यमंत्री ने मेडिकल और इंजीनियंिरग कॉलेजों में प्रवेश की इच्छा रखने वाले छात्रों के भविष्य की दुहाई देते हुए नीट और जेईई की परीक्षाओं को उनके तय समय पर आयोजित कराने की वकालत की। उन्होंने कहा कि  परीक्षाएं सियासी घमासान का विषय नहीं हैं, बल्कि ये विद्यार्थियों के भविष्य का सवाल हैं।
कर्ज माफी के झूठे आंकड़े पेश कर रहे कमलनाथ 
किसानों की फसल बर्बादी के आंकलन को लेकर कमलनाथ द्वारा कमेटी गठित कर देवास जाने को लेकर कहा कि जब मुख्यमंत्री थे तब तो कहीं गए नहीं।  कर्जमाफी के झूठे आंकड़े पेश कर रहे हैं। पेन ड्राइव तो दे दिया, लेकिन बैंकों को पैसे तो दिए नहीं। वे पैसे मामा से मांग रहे हैं।  हम अभी 31 सौ करोड़ रुपए फसल बीमा योजना के तहत जीरो फीसदी ब्याज पर दे रहे हैं। 6 सितंबर को 4 हजार 500 करोड़ रुपए किसान के खाते में डाले जाएंगे। दो महीने में 6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा दे देंगे।