ट्रेनों में बढे यात्री, किराया बढ़ाने की जुगत में लगे बस संचालक

ट्रेनों में बढे यात्री, किराया बढ़ाने की जुगत में लगे बस संचालक

जबलपुर । हाल में शुरू की गर्इं 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के अलावा पूर्व से चल रहीं गोंडवाना,श्रीधाम में यात्रियों की संख्या बढ़ने से रेलवे के जिम्मेदार अफसरों के चेहरे खिल गए हैं। गोंडवाना में तो सवा सौ फीसदी तक यात्री चल रहे हैं। वहीं कुछ समय पूर्व चलाई गई ट्रेनों में भी अब यात्रियों की संख्या में इजाफा हो गया है। वहीं दूसरी तरफ बसों के संचालक कम सवारियों और बढ़े डीजल के दामों के इजाफे के चलते किराया बढ़ाने अपने प्रदेश स्तर के संगठन के भरोसे जुगत में हैं। ट्रेनों में अब लोग सफर करने लगे हैं। शुरूआती कुछ दिनों तक बेहद कम संख्या में मिल रहे यात्रियों के चलते जिम्मेदारों के माथे पर शिकन नजर आने लगी थी। रेलवे ने इसके लिए सोशल मीडिया व रेलवे एप के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जिससे यात्रियों में सफर के प्रति रुझान आया। हालाकि हर यात्री को अपनी यात्रा टिकट आरक्षित कराने पर ही सफर करने मिल रहा है जिसके चलते अभी भी सामान्य दिनों की तरह यात्री नहीं आ रहे हैं।

हर रोज 20 बसें छूट रहीं आईएसबीटी से

वहीं शुरूआती में 4 बाद में 8 से 10 चलीं बसों की संख्या अब 20 तक पहुंच गई है। सर्वाधिक यात्री डिंडौरी,अमरकंट व सागर रूट पर चल रहे हैं लिहाजा इन्हीं रूटों पर ही बसें चलाई जा रही हैं। कहां तो आईएसबीटी से 450 बसें छूटती थीं इस लिहाज से बसों में अभी भी यात्रियों का रुझान कम नजर आ रह है। यही कारण है कि संचालक कम बसें ही चला रहे हैं।

60 फीसदी किराया बढ़ाने की मांग

बस संचालकों की शासन से मांग है कि बस किराया 60 फीसदी बढ़ाया जाए। शासन पशोपेश में है कि इतनी अधिक मात्रा में यदि किराया बढ़ाया गया तो उसे जनता के विरोध का सामना न करना पड़ जाए लिहाजा यह मामला अभी भी शासन के पाले में है।