कोरोना पर जीत के बढ़ते कदम

कोरोना पर जीत के बढ़ते कदम

मुंबई की कंपनी ग्लेनमार्क लाई कोरोना की टैबलेट, कीमत 103 रु.

नई दिल्ली। भारतीय दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोविड-19 से मामूली रूप से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फेविपिराविर को फैबिलू ब्रांड नाम से पेश किया है। इसकी कीमत 103 रुपए प्रति टैबलेट होगी। ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने शनिवार को बताया कि यह दवा 200 मिलीग्राम में उपलब्ध होगी। इसके 34 टैबलेट के स्ट्रिप की कीमत 3,500 रुपए होगी। कंपनी ने कहा कि फैबिलू कोविड-19 के इलाज के लिए फेविपिराविर दवा है, जिसे मंजूरी मिली है। यह दवा डॉक्टर की सलाह पर मिलेगी।

कोरोना के केसों में मप्र देश में 8 से नीचे फिसलकर 13वें नंबर पर पहुंचा

भोपाल। प्रदेश के लिए शनिवार को एक और शुभ समाचार आया। देश के बड़े प्रांतों में एक्टिव केसों की तुलना में मध्यप्रदेश की स्थिति बेहतर है। मप्र पहले एक्टिव मामलों में 8 वें नंबर पर था, अब 13 वें नंबर पर है। यानी प्रदेश में कोरोना तेजी से नियंत्रित हो रहा है। प्रदेश का रिकवरी रेट भी 75.74 हो गया है। देश में सबसे ज्यादा रिकवरी रेट 77.68 प्रतिशत राजस्थान का है। दूसरे नंबर पर मप्र है। प्रदेश में 46.9 दिनों में केस डबल हो रहे हैं। प्रदेश में खंडवा में सबसे ज्यादा 92.83 प्रतिशत रिकवरी रेट है। होशंगाबाद में 82 फीसदी से अधिक मरीज ठीक हुए हैं।