महिला अधिकारी से अभद्र व्यवहार, मां ने कुलपति से पूछा-यहां ऐसा ही होता है

महिला अधिकारी से अभद्र व्यवहार, मां ने कुलपति से पूछा-यहां ऐसा ही होता है

ग्वालियर। जीवाजी विवि की सहायक कुलसचिव साधना शर्मा के साथ ड्राइवर धर्मेंद्र कंसाना द्वारा अभद्र भाषा और अशोभनीय व्यवहार किए जाने का मामला विवि में चर्चाओें का विषय बना हुआ है, क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ जब महिला अधिकारी के साथ ऐसा किया गया हो। सहायक कुलसचिव ने ड्राइवर की शिकायत थाना विवि में कर दी है, साथ ही मामला आंतरिक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ को सौंपा गया है। सहायक कुलसचिव सोमवार को अपनी मां के साथ कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी से मिलने के लिए पहुंचीं, उन्होंने कुलपति से पूछा कि विवि में महिलाओं के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है। कुलपति ने कहा कि ड्राइवर को नोटिस दे दिया गया है, स्पष्टीकरण आने के बाद एक्शन लिया जाएगा। मां ने कहा कि जो हुआ अच्छा नहीं हुआ और ऐसा किसी दूसरी महिला के साथ नहीं हो, इसलिए अशोभनीय व्यवहार करने वाले को सजा दी जाए। महिला अधिकारी के पास विवि के कर्मचारी नेता पहुंचे और ड्राइवर की तरफ से माफी मांगी और मामले को भूलने की बात कही, लेकिन महिला अधिकारी का कहना है कि अगर थाने द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में जाएंगी। साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री व राज्यपाल से भी शिकायत करेंगी।