स्मृति के एक छक्के और चौके से भारत ने सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को हराया

मुंबई। भारत ने स्मृति मंधाना (79) के विस्फोटक अर्द्धशतक और ऋचा घोष (26 नाबाद) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत रविवार को रोमांच से भरे महिला टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूनी (82 नाबाद) और ताहलिया मैकग्रा (70 नाबाद) के विस्फोटक अर्द्धशतकों की मदद से 187 रन बनाये। भारत को जब जीत के लिये आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिये थे तब देविका वैद्या ने चौका लगाकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने सुपर ओवर में 18 रन बनाए
स्मृति ने सुपर ओवर में भी एक चौका और एक छक्का लगाकर भारत को 20 रन तक पहुंचाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 21 रनों की रक्षा की जिम्मेदारी रेणुका सिंह ठाकुर को दी। एलीसा हीली ने ओवर की पहली गेंद पर छक्का जमाया, लेकिन अगली पांच गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया 10 रन ही जोड़ सकी और भारत ने सुपर ओवर जीत लिया। यह इस साल महिला टी20 में ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है। भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।