भारत ने 14 बार के चैम्पियन इंडोनेशिया को हराकर बैडमिंटन में बादशाहत हासिल की

भारत ने 14 बार के चैम्पियन इंडोनेशिया को हराकर बैडमिंटन में बादशाहत हासिल की

बैंकॉक। भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को यहां एकतरफा फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया। इस एतिहासिक प्रदर्शन से खेल के भारत का दर्जा भी बढ़ेगा। खेल मंत्रालय ने टीम को 1 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। टीम के लिए विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत के अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी ने यादगार जीत दर्ज की। भारत ने इस तरह पूरे हते शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित टीम टूर्नामेंट का शानदार अंत किया जिसमें वह इससे पहले कभी फाइनल में नहीं पहुंचा था। भारतीय टीम 1979 से कभी थॉमस कप के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी और यहां खिताबी जीत के दौरान उसने मलेशिया और डेनमार्क जैसी मजबूत टीम को हराया। नॉकआउट चरण में लय हासिल करने के लिए जूझ रहे लक्ष्य ने सबसे महत्वपूर्ण मुकाबले में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए पहले एकल मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग को 8- 21, 21-17, 21-16 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। लक्ष्य ने मैच के बाद कहा, तीन या चार अंक से पिछड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मुझे पता था कि मुझे कोर्ट की बेहतर तरफ से खेलने का मौका मिलेगा और मैं बढ़त हासिल कर सकता हूं और वह दबाव में आ जाएगा। उन्होंने कहा, यह जीत टीम की है जिसने पूरे टूर्नामेंट के दौरान मेरा समर्थन किया।

फिल्म जगत ने ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई

अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू और एसएस राजामौली सहित अन्य फिल्म हस्तियों ने थॉमस कप का खिताब जीत कर इतिहास रचने वाली भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए बधाई दी। विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत के अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी ने बैंकॉक में खेले गये फाइनल में 14 बार की चैम्पियन इंडोनेशिया को पटखनी देते हुए यादगार जीत दर्ज की। जीत के तुरंत बाद, बच्चन ने टीम की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया, भारत! भारत !! भारत .. !! थॉमस कप ,टीम इंडिया ,गर्व।'' बैडमिंटन फ्रेंचाइजी पुणे 7 एसेस' की मालिक पन्नू ने कहा, ऐतिहासिक !!!! पहली बार फाइनल में पहुंचने के बाद भारत ने थॉमस कप जीता !!! खिलाड़ियों को सलाम।'' दक्षिण के स्टार वेंकटेश दग्गुबाती ने जीत को असाधारण करार दिया।

याद गार जीत से भारत में खुशी की लहर

प्रतिष्ठित थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में पहली खिताबी जीत के बाद रविवार को भारत के सभी वर्गों और क्षेत्रों के लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली। ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के साथ देश के राजनीतिक वर्ग, खेल बिरादरी, मनोरंजन जगत और कॉर्पोरेट क्षेत्र ने पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना की। विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत के अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी ने बैंकॉक में खेले गये फाइनल में 14 बार की चैम्पियन इंडोनेशिया को पटखनी देते हुए यादगार जीत दर्ज की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देने की बाढ़ आ गई। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय बैडमिंटन टीम को बधाई देते हुए एक करोड़ रुपए की इनाम की घोषणा की।

थॉमस कप की ऐतिहासिक जीत पर मोदी ने दी भारतीय टीम को बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को पहली बार थॉमस कप जीतने पर बधाई दी। भारतीय टीम ने यहां इम्पैक्ट एरीना में 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को फाइनल में 3-0 से हराकर थॉमस का खिताब अपने नाम किया है। पीएम मोदी ने कहा, भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचा है। भारत के थॉमस कप जीतने से पूरा देश प्रफुल्लित है। हमारी टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। यह जीत कई आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। मोदी ने टीम से फोन पर बात कर उन्हें बधाई भी दी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने टीम को बधाई देते हुए कहा, थॉमस कप में जीत के लिए भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को बधाई। यह कई युवा भारतीयों के लिये प्रेरणादायक है। असम के मुख्यमंत्री और भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, भारतीय बैडमिंटन एक नई ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है। इस प्रतिष्ठित बैडमिंटन टीम टूर्नामेंट के 73 साल के इतिहास में पहली बार थॉमस कप जीतकर इतिहास रचने के लिए टीम इंडिया को बहुत-बहुत बधाई।