शुभमन और ऋतुराज की शानदार पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हरा सीरीज में बनाई बढ़त

मोहाली। मोहम्मद शमी (51 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद शुभमन गिल (74), ऋतुराज गायकवाड (71), केएल राहुल (58 नाबाद) और सूर्यकुमार यादव (50) की इन फार्म बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यहां पहले एक दिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट से हरा कर अगले महीने शुरू हो रहे विश्व कप की तैयारियों को दिशा दिखाई। भारत ने पहले घातक गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण की मदद से ऑस्ट्रेलिया की पारी को 50 ओवरों में 276 रनों पर समेट दिया, जबकि बाद में बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 48वें ओवर में ही 277 रनों के विजय लक्ष्य को हासिल कर लिया। यहां दिलचस्प है कि भारतीय टीम इस मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज जैसे इन फार्म खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में मैदान पर उतरी थी। विश्व कप की तैयारियों के तौर पर देखी जा रही तीन मैचों की सीरीज का अगला मैच इंदौर में 24 सितंबर को खेला जाएगा। आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। शमी ने नियमित अंतराल पर मेहमान टीम के विकेट चटकाए, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम 276 रनों पर ही ढेर हो गई। चुनौती पूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल और गायकवाड ने 142 रन की भागीदारी कर अपनी टीम को जीत के लिए मजबूत प्लेटफार्म तैयार करके दिया जिस पर केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव ने जीत की मीनार खड़ी कर दी। गिल ने मात्र 63 गेंदो की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए।
स्कोर बोर्ड
ऑस्ट्रेलिया रन गेंद 4 6
मिचेल मार्श कै गिल बो शमी 4 1 0 0
डेविड वॉर्नर कै गिल बो जाडेजा 52 53 6 2
स्टीव स्मिथ बो शमी 41 60 3 1
मार्नस लाबुशेन कै राहुल बो अश्विन 39 49 3 0
ग्रीन रनआउट राहुल/श्रेयस/सूर्यकुमार 31 52 3 0
जॉश इंग्लस कै श्रेयस बो बुमराह 45 45 3 2
मार्कस स्टॉयनिस बो शमी 29 21 5 0
मैथ्यू शॉर्ट कै सूर्यकुमार बो शमी 2 4 0 0
पैट कमिंस नाबाद 21 9 2 1
शॉन ऐबट बो शमी 2 2 0 0
जैम्पा रनआउट सूर्यकुमार/जाडेजा 2 2 0 0
अतिरिक्त : 8, कुल : 50 ओवर में 276 रन पर आॅलआउट, विकेट पतन : 1-4, 2-98, 3-112, 4-157, 5-186, 6-248, 7-250, 8-254, 9-256, 10-276, गेंदबाजी : मोहम्मद शमी 10-1-51-5, जसप्रीत बुमराह 10-2-43-1, शार्दुल ठाकुर 10-0-78-0, रवि अश्विन 10-0-47-1, रवींद्र जाडेजा 10-0-51-1।
भारत रन गेंद 4 6
ऋतुराज एलबीडब्ल्यू बो जैम्पा 71 77 10 0
शुभमन गिल बो जैम्पा 74 63 6 2
श्रेयस रनआउट ग्रीन/इंग्लस 3 8 0 0
के एल राहुल नाबाद 58 63 4 1
ईशान कै इंग्लस बो कमिंस 18 26 2 0
सूर्यकुमार कै एम मार्श बो ऐबट 50 49 5 1
रवींद्र जाडेजा नाबाद 3 6 0 0
अतिरिक्त : 4, कुल : 48.4 ओवर में 5 विकेट पर 281 रन, बल्लेबाजी नहीं की : रवि अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, विकेट पतन : 1-142, 2-148, 3-151, 4-185, 5-265, गेंदबाजी : पैट कमिंस 10-0-44-1, मार्कस स्टॉयनिस 5-0-40-0, शॉन ऐबट 9.4-1-56-1, कैमरन ग्रीन 6-0-44-0, मैथ्यू शॉर्ट 8-0-39-0, ऐडम जैम्पा 10-0-57-2।