चीन के लिए लद्दाख में सियाचिन जैसा इंतजाम करेगा भारत

चीन के लिए लद्दाख में सियाचिन जैसा इंतजाम करेगा भारत

नई दिल्ली | डिसएंगेजमेंट पर राजी होने के बावजदू, चीन के तेवर देखकर भारत ने भी लाइन आॅफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर खूंटा गाड़ने की तैयारी कर ली है। सर्दियां आने वाली हैं और तब लद्दाख सेक्टर की 1,597 किलोमीटर लंबी एलएसी पर सैनिकों की तैनाती दोनों देशों के लिए बेहद मुश्किल हो जाएगी। मगर भारत ने कमर कस ली है ताकि अगले साल अप्रैल 2020 जैसी हरकत दोबारा न हो। इसके लिए लद्दाख में तैनात जवानों को सियाचिन में तैनात जवानों जैसे अत्याधुनिक उपकरण दिए जाएंगे।

सर्दियों में भी तैनात रहेंगे जवान

लद्दाख सेक्टर में भारत ने चीन के बराबर ही जवानों की तैनाती और जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया है। बातचीत के बाद चीनी सेना पैट्रोलिंग पॉइंट 14 (गलवान), 15-16 (हॉट स्प्रिंग्स), पैट्रोलिंग पॉइंट 17ए (गोगरा) से हटी है मगर पैगोंग सो से पीछे हटने को तैयार नहीं। मिलिट्री कमांडर्स ने तय किया है एलएसी पर खास इलाकों में जवान तैनात किए जाएंगे ताकि अगले साल चीन की घुसपैठ को रोका जा सके। इस साल सर्दियों के बाद ही चीनी सेना ने एलएसी पर कई पॉइंट्स से घुसपैठ की कोशिश की थी।