भारत की जीत की हैट्रिक, पाक को सात विकेट से दी शिकस्त
गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने जमाए अर्धशतक

अहमदाबाद। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा (86) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 53) की मदद से भारत ने पाकिस्तान को 117 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। भारत की यह वनडे विश्व कप में पाकिस्तान पर आठवीं जीत है। पाकिस्तान अब तक हमसे एक भी मुकाबला वनडे विश्व कप में नहीं जीत पाया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और पाकिस्तान को 42.2 ओवर में मात्र 191 रनों पर रोक दिया। जवाब मेें भारत ने 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 7 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह मैन आॅफ द मैच रहे। रोहित ने 86 रन बनाए।
बुमराह-सिराज और फिरकी चली:
मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने इमाम उल हक को पैवेलियन भेजा। सिराज ने पाकिस्तानी कप्तान को बोल्ड आउट कर बड़ा झटका दिया, जबकि पिछले मैच के हीरो रिजवान अहमद को बुमराह ने बोल्ड किया। इन दोनों के आउट होते ही भारतीय स्पिनरों ने बाकी बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखा दी।
130 लाख दर्शक पहुंचे:
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1.32 लाख है और यहां भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने 1.30 लाख से अधिक दर्शक पहुंचे। स्टेडियम में टीम इंडिया को चीयर करने के लिए प्रशंसक टीम की जर्सी पहने और तिरंगा लिए दिखे।
टॉप पर पहुंचा भारत:
टीम इंडिया इस जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। टीम के 6 अंक है और नेट रनरेट 1.821 है।
केंद्रीय गृहमंत्री ने देखा मैच
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने परिवार के साथ स्टेडियम में मौजूद रहे। उन्होंने मैच का आनंद लिया। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
शनिवार की शाम शानदार हुई। इस जीत पर भारतीय टीम तथा सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। जय हिंद। - शिवराज सिंह चौहान, सीएम मप्र
भारत ने पाकिस्तान को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हरा दिया। 117 गेंदें शेष रहते क्या शानदार जीत रही। भारत विश्व कप में अजेय है। - कृष्णा एस, सेल्सफोर्स डेवलपर