रोमांचक मैच में भारत ने विंडीज को हराकर टी20 सीरीज जीती

कोलकाता। विराट कोहली और ऋषभ पंत के अर्धशतकों के बाद भुवनेश्वर कुमार की डेथ ओवरों की कसी गेंदबाजी की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 अंतरराष्टÑीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां आठ रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई। कोहली ने 41 गेंदों पर 52 रन जबकि पंत ने 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाये। इन दोनों ने समान रन बनाने के साथ समान सात-सात चौके और एक-एक छक्का भी लगाया। पंत ने वेंकटेश अय्यर (18 गेंदों पर 33 रन, चार चौके, एक छक्का) के साथ पांचवें विकेट के लिये 35 गेंदों पर 76 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 186 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज निकोलस पूरन (41 गेंदों पर 62, पांच चौके, तीन छक्के) और रोवमैन पावेल (36 गेंदों पर नाबाद 68, चार चौके, पांच छक्के) के बीच 100 रन की साझेदारी के बावजूद तीन विकेट पर 178 रन ही बना पाया। भारत ने इससे पहले वेस्टइंडीज को वनडे श्रृंखला में 3-0 से हराया था। दोनों टीम के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच रविवार को ईडन गार्डन्स पर ही खेला जाएगा। भारत के दोनों लेग स्पिनरों ने युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई ने सलामी बल्लेबाजों काइल मायर्स (नौ) और ब्रेंडन किंग (22) को पवेलियन भेजा लेकिन पूरन ने अच्छी फॉर्म बनाये रखी। उन्होंने हर्षल पटेल और चहल पर जबकि पावेल ने दीपक चाहर और बिश्नोई पर छक्के लगाकर स्कोर बोर्ड को गतिशील बनाये रखा।
शॉट खेलने के अपने इरादों से खुश था : कोहली
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्टÑीय मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी पुरानी फॉर्म की झलक दिखायी और इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि वह शॉट खेलने के अपने इरादों से खुश थे। कोहली ने 41 गेंदों में 52 रन की पारी खेली जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है। वह पिछले चार मैचों में नहीं चल पाये थे। कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, मैंने सकारात्मक रहने का फैसला किया था, लेकिन फिर हमने कुछ (रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव) विकेट गंवा दिये। मैं क्रीज पर बने रहना चाहता था।
विराट कोहली टेस्ट सीरीज से ले सकते हैं विश्राम
रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से पहले भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान घोषित किया जाएगा जबकि विराट कोहली को मोहाली में अपने 100वें टेस्ट मैच से पहले विश्राम दिया जा सकता है। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयनसमिति अगले कुछ दिनों में टीम की घोषणा कर सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोहली को मोहाली और बेंगलुरू के बीच होने वाले दो टेस्ट मैचों से पहले तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से विश्राम दिया जा सकता है। रविंद्र जडेजा घुटने की चोट से उबर गये हैं जिसके कारण वह अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में नहीं खेल पाये थे।
स्कोर बोर्ड
भारत रन गेंद 4 6
रोहित का किंग बो चेज 19 18 2 1
किशन का एंड बो कोटरेल 02 10 0 0
विराट कोहली बो चेज 52 41 7 1
यादव का एवं बो चेज 08 6 1 0
ऋषभ पंत नाबाद 52 28 7 1
वेंकटेश बो शेफर्ड 33 18 4 1
हर्षल पटेल नाबाद 01 3 0 0
अतिरिक्त (बाई 05, लेग बाई 03, नोबॉल 02,
वाइड 09) 19 कुल: 186 रन।
विकेट पतन : 1-10, 2-59, 3-72, 4-106,
5-182
गेंदबाजी: अकील हुसैन 4-0-30-
0,कोटरेल 3-1-20-1, होल्डर 4-0-45-
0, शेफर्ड 3-0-34-1, चेज 4-0-25-
3,स्मिथ 1-0-10-0, पोलार्ड 1-0-14-0
वेस्टइंडीज रन गेंद 4 6
किंग का यादव बो बिश्नोई 22 30 2 0
मायर्स का एवं बो चहल 09 10 1 0
पूरन का बिश्नोई बो भुवनेश्वर 62 41 5 3
रोवमैन पावेल नाबाद 68 36 4 5
कीरोन पोलार्ड नाबाद 03 3 0 0
अतिरिक्त (लेग बाई 02, वाइड 12) 14
कुल (20 ओवर में, तीन विकेट पर) 178 रन।
विकेट पतन : 1-34, 2-59, 3-159
गेंदबाजी: भुवनेश्वर 4-0-29-1,चाहर 4-
0-40-0, चहल 4-0-31-1, पटेल 4-0-
46-0, बिश्नोई 4-0-30-1