अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, अश्वेत ने किया था हमला

वाशिंगटन। अमेरिका में भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर साई चरण नक्का (25) की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। साई चरण तेलंगाना के नलगोंडा जिले के रहने वाले थे। अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में कैटन्सविले के पास एक कार में यात्रा कर रहे साई चरण की एक अश्वेत व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह अपने दोस्त को एयरपोर्ट पर छोड़ कर लौट रहे थे। डॉक्टरों के मुताबिक उनके सिर में गोली मारी गई।
पिता बोले- अमेरिकी गन कल्चर से हुई बेटे की मौत
साई चरण के पिता नरसिम्हा ने कहा कि वे नहीं चाहते थे कि उनका बेटा उन्हें यहां छोड़कर अमेरिका जाए। उन्होंने इस पर भी जोर दिया कि अमेरिकी सरकार को अपने नागरिकों को अविवेकपूर्ण तरीके से बंदूक के लाइसेंस नहीं देने चाहिए।