हुनरमंदों को मंच और मौका देने के लिए इंदौरी युवा ने वेबसाइट के जरिए की पहल

हुनरमंदों को मंच और मौका देने के लिए इंदौरी युवा ने वेबसाइट के जरिए की पहल

इंदौर। इंदौर शहर शुरू से ही कला का कद्रदान रहा है और कलाकारों को आगे बढ़ाने की कोशिश यहां के लोगों की रही। फिर चाहे वह कला की किसी भी विधा से जुड़ा हो। जिसमें रचनात्मकता है और जो खुद की पहचान बनाना चाहता है, उसके लिए शहर के युवा ने एक अनूठी पहल की है। तकनीक और कला को साथ लिए शहर के युवा स्टार्टअप फाउंडर पुलकित जैन ने एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया है जो न केवल हुनरमंदों को मंच देगा, बल्कि रोजगार मुहैया कराने में भी सहायक साबित होगा।

अब कला जगत से जुड़े लोगों को पहचान बनाने से लेकर रोजगार तक के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी बस उन्हें अपनी जानकारी (पोर्टफोलियो) पुलकित जैन और उनकी टीम द्वारा तैयार प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना होगी और वह सीधे कंपनियों और ब्रांड्स से जुड़ सकेगा। इस प्लेटफार्म को इन्होंने वेबसाइट रूप में तैयार किया है जिसका नाम है। DIFFR-CO (डीफर डॉट को)। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह होगी कि इसमें न केवल चित्रकार, गायक, वादक, अभिनय के क्षेत्र से जुड़े कलाकार लाभान्वित हो सकेंगे, बल्कि वॉइस ओवर आर्टिस्ट, फोटोग्राफर, स्टोरी टेलर, राइटर, क्राफ्ट, इन्फ्लुएंसर्स सहित सभी तरह का रचनात्मक कार्य करने वाला भी अपना नाम और पहचान बना सकेगा।

इसके बदले में उससे किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। पुलकित जैन बताते हैं कि वे लंबे वक्त से यह बात महसूस कर रहे थे कि रचनात्मक कार्य करने वालों को अपना नाम, पहचान और पैसा कमाने के लिए काफी जद्दोजहद करना होती है। ऐसे में यदि उन्हें कोई ऐसे मंच दे दिया जाए जहां हुनरमंद सीधे लोगों से जुड़ सकें तो कद्रदानों और कलाकारों दोनों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इसके लिए रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों को इस वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल, पोर्टफोलियो, आर्ट वर्क के वीडियो या ऑडियो जिस भी विधा में वह कार्य करता है उसके अनुरूप फॉर्म, अपनी सोशल नेटर्वकिंग साइट की लिंक अपलोड करना होगी, ताकि वे सीधे लोगों से जुड़ सकें।

इस वेबसाइट में अब तक 30 हजार से ज्यादा कलाकार पंजीयन करा चुके हैं और 1 हजार से ज्यादा ब्रांड जुड़े हैं। इसमें नामी कलाकार दिनेश परिहार, अंकित दास, संजय केनी आदि शामिल हैं। ये कलाकार और ब्रांड केवल भारत के ही नहीं बल्कि विदेश के भी हैं। इस वेबसाइट की लांचिंग इंदौर में 12 अगस्त को हुई। 15 सितंबर के बाद यह एंड्राइड और एप्पल फोन पर भी एप के रूप में होगा। गौरतलब है कि पुलकित जैन कई वर्षों तक आईटी सैक्टर में कार्य चुके हैं। वे गूगल जैसे बड़े ब्रांड्स में भी काम कर चुके हैं।