मध्य प्रदेश में बुजुर्गों से ज्यादा हो रही है शिशुओं की मौत

मध्य प्रदेश में बुजुर्गों से ज्यादा हो रही है शिशुओं की मौत

नई दिल्ली। सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम की जनसांख्यिकी रिपोर्ट 2019 में यह बताया गया है कि मध्य प्रदेश में चार वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मौतों की संख्या 60 से 69, 70 से 79 या 80 वर्ष एवं उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों की मौतों की संख्या से भी ज्यादा है। उत्तर प्रदेश में भी यही हालात है। हालांकि वहां स्थिति कुछ बेहतर है। मध्य प्रदेश में होने वाली हर पांच मौतों में एक मौत 0 से 4 वर्ष आयु समूह के बच्चों की है। वहीं उत्तर प्रदेश में हर छह में से एक मौत इस आयु वर्ग के शिशुओं की है। इसके विपरीत केरल में यह आंकड़ा महज 60 में एक मौत का है। इस मामले में राष्ट्रीय औसत नौ में एक मौत का है। मध्य प्रदेश में होने वाली कुल मौतों में 0 से 4 वर्ष आयु समूह के बच्चों का प्रतिशत 18.9% है जबकि साठ वर्ष आयु समूह में यह प्रतिशत 17.8%, सत्तर वर्ष आयु समूह में 17.8% तथा अस्सी वर्ष से अधिक उम्र में 15.1% है। यूपी में भी इसी तरह के आंकड़े हैं जहां 0 से 4 वर्ष आयु समूह के शिशुओं की मृत्यु का प्रतिशत 18% है जबकि 60 वर्ष की उम्र वालों की मृत्यु प्रतिशत 18.2%, 70 वर्ष आयु समूह में यह संख्या 18.8% तथा अस्सी वर्ष से अधिक उम्र में आंकड़ा 15.4 प्रतिशत है।

जीवन का पहला वर्ष जान बचाने के लिए अहम

रिपोर्ट के अनुसार जो बच्चे जन्म के एक वर्ष तक जीवित रहते हैं आगे उनके बचने की संभावना बढ़ जाती है। 0 से 4 वर्ष आयु समूह में एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मौत का आंकड़ा 80% बताया गया है। वहीं कुछ राज्यों जैसे जम्मू एवं कश्मीर, आसाम तथा छत्तीसगढ़ में एक वर्ष से कम उम्र के शिशुओं की मौतों का आंकड़ा 90% या उससे भी ज्यादा है। वहीं केरल में यह संख्या 75% है, जहां प्रति एक हजार बच्चों में इस आयु समूह के बच्चों की मृत्युदर महज 1.2 है।

एमपी एवं यूपी में शिशुओं की आबादी भी ज्यादा

मौतों की संख्या में इस अंतर का प्रमुख कारण तो यह है कि मध्य प्रदेश (9.1%) या उत्तर प्रदेश (8.2%) जैसे राज्यों में आबादी का एक बड़ा भाग 0 से 7 वर्ष आयु समूह के बच्चों का है, जबकि केरल (6.5%) या तमिलनाडु (6%) में यह संख्या तुलनात्मक रूप से कम है। मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में 0-4 वर्ष आयु समूह के बच्चों की मत्यु दर क्रमश: 13.7 एवं 14.3%भी केरल एवं तमिलनाडु क्रमश: 1.8 एवं 3.8 % की तुलना में बहुत ज्यादा है।