अमानवीय: पुणे में मां-बाप ने बच्चे को दो साल रखा 20 कुत्तों के साथ बंद

अमानवीय: पुणे में मां-बाप ने बच्चे को दो साल रखा 20 कुत्तों के साथ बंद

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में 11 साल के एक बच्चे को दो साल से उसके मां-बाप ने 20 कुत्तों के साथ कमरे में बंद करके रखा था। बच्चे को एक एनजीओ की मदद से पुलिस ने रेस्क्यू किया है और उसके मां-बाप के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी माता-पिता के खिलाफ बाल न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम-2000 के तहत मामला दर्ज किया गया। हालांकि अभी तक मामले में किसी की गिरतारी नहीं हुई है। बच्चे को शेल्टर होम में भर्ती किया गया है।

बच्चे को स्कूल नहीं भेजा पैरेंट्स ने

एनजीओ चाइल्डलाइन के वॉलिंटियर ने बताया जब वो 5 मई को उस μलैट में गया तो देखा कि वहां एक बच्चा कुत्तों के साथ खिड़की पर बैठा है। उन्होंने जब बच्चे के माता-पिता से बात की तो पता चला कि बच्चा स्कूल नहीं जाता है। उन्होंने माता-पिता से बच्चों को कुत्तों के साथ न रखने की सलाह देते हुए स्कूल में एडमिशन कराने को कहा, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी, तब पुलिस की मदद से बच्चे को निकाला गया।