एक करोड़ की फिरौती के लिए हुआ मासूम का अपहरण : पुलिस ने सकुशल कराया मुक्त

एक करोड़ की फिरौती के लिए हुआ मासूम का अपहरण : पुलिस ने सकुशल कराया मुक्त

छतरपुर | छतरपुर शहर के  लाइन थाना इलाके के चौबे कालोनी से बुधवार की दोपहर 6 साल के मासूम बच्चे का अपहरण हुआ।  अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 1 करोड़ की फिरौती फोन मांगी थी।
 घटना की सूचना मिलते ही  पुलिस ने  संदिग्धों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। एस पी सचिन शर्मा ने स्वयम् थाना में बैठ कर मामले को सुलझाने में जुटे रहे।
 पुलिस ने मासूम को खोंप निवारी की पहाड़ी से सकुशल अपहरणकर्ताओं से रिहा करने में सफल रही । 
 आरोपी अपहरणकर्ता अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर बताये जा रहे है। पुलिस की माने तो चार लोगों ने इस अपहरण कांड को अंजाम दिया है ।