मासूम से दो नाबालिगों ने किया दुष्कर्म
ग्वालियर। समाज में बढ़ती विकृति का एक वाक्या सामने आया है जहां दो नाबालिगों ने एक पांच साल की मासूम से दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। मामला जब पुलिस के सामने आया तो पुलिस भी इस प्रकरण में दंग रह गई, पुलिस ने फिलहाल इस मामले में मासूम की मां की शिकायत पर दोनों नाबालिगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने छात्राओं के साथ बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए स्कूल प्रबंधन और अन्य संस्थानों से संपर्क कर बेटी की पेटी की जानकारी दी है।
शहर में छात्राओं के साथ बढ़ रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अब मैदान में उतर आई है। विभागीय चर्चा में पुलिस ने माना है कि कई दफा मनचलों का शिकार होने के बाद भी छात्राएं सामने आकर शिकायत नहीं कर पाती हैं। ऐसे में एसपी राजेश सिंह चंदेल द्वारा छात्राओं के लिए भयमुक्त माहौल बनाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। इसके चलते सोमवार को एसपी ने मुरार अनुभाग के स्कूल- कॉलेज व कोचिंग संस्थानों में पहुंच कर स्टूडेंट व टीचर्स से चर्चा कर बेटी की पेटी सुविधा के बारे में बताया और उनकी उपयोगिता साझा की।
मुरार से शुरू हुआ अभियान
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने छात्राओं की सुरक्षा के लिए अभियान की शुरूआत मुरार अनुविभाग से की है। इस दौरान एएसपी ऋषिकेश मीणा, सीएसपी मुरार विनायक शुक्ला, डीएसपी यातायात विक्रम सिंह कनपुरिया, थाना प्रभारी मुरार संजीव नयन शर्मा एवं थाना प्रभारी थाटीपुर विनय शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
गोपनीय रहेगी पहचान
पुलिस की ओर से दोबारा शुरू की गई बेटी की पेटी सुविधा में शिकायत करने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। जिसमें छात्राएं बिना किसी डर के अपनी शिकायतों को इस पेटी के माध्यम से पुलिस तक पहुंचा सकेंगी।
इन जगहों में पहुंचे एसपी
एसपी राजेश सिंह चंदेल सोमवार को मुरार अनुभाग स्थित जादौन कोचिंग थाटीपुर, एमएलबी गर्ल्स स्कूल मुरार, विजयाराजे कन्या महाविद्यालय मुरार व कन्या माध्यमिक विद्यालय थाटीपुर पहुंचे। जहां स्कूल स्टॉफ व उपस्थित छात्राओं से चर्चा कर कहा कि आप असुरक्षित महसूस न करें, आवश्यकता पड़ने पर ग्वालियर पुलिस तुरंत कार्यवाही के लिए तत्पर तैयार है।