जाकिर नाइक को ओमान में गिरफ्तार कर भारत लाने की तैयारी में जांच एजेंसी

नई दिल्ली। कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को भारत लाया जा सकता है। जानकारी है कि उसे ओमान से डिपोर्ट किया जाएगा। भारतीय एजेंसियां ओमान के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं, ताकि उसे हिरासत में लिया जा सके। नाइक 23 मार्च को ओमान में रहेगा। उसे ओमान में लेक्चर देने के लिए बुलाया गया है। रमजान के पहले दिन 23 मार्च को उसका पहला लेक्चर होना है। इसका आयोजन ओमान के अकाफ और धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने किया है। वहीं उसका दूसरा लेक्चर 25 मार्च को सुल्तान कबूस यूनिवर्सिटी में होना है। लोकल इंडियन एंबेसी एजेंसियों के साथ संपर्क में है और माना जा रहा है कि उसे स्थानीय कानूनों के अनुसार, निर्वासित किया जा सकता है।