आत्मनिर्भरता के रोड मेप में आउटसोर्स को करें शामिल

आत्मनिर्भरता के रोड मेप में आउटसोर्स को करें शामिल

जबलपुर । मप्र बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव ने गुरूवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार आत्मनिर्भरता का बिगुल बजा रही है, पर मप्र की 6 बिजली कंपनियों में 40हजार ठेका कर्मी इस समय ठेकेदारों के पराधीन हंै, इसलिए आत्मनिर्भरता के रोड मेप में आउटसोर्स ठेका कर्मी को भी शामिल किया जाए। जिस प्रकार सरकार ने पूर्व में गुरूजी व पंचायत कर्मियों का शिक्षा विभाग में संविलियन किया वही प्रक्रिया ठेका कर्मी मामले में अपनाई जाए। श्री भार्गव ने सुझाव दिया कि म.प्र. की बिजली कंपनी में काम करने वाले ठेका कर्मियों को यदि दिल्ली राज्य सरकार की तर्ज पर सीधे तौर पर म.प्र.सरकार वेतन भुगतान करे तो बिजली कंपनियां आत्मनिर्भर होगी उन पर 23प्रतिशत वित्तीय बोझ कम आयेगा। वर्तमान में म.प्र. की सभी 6 बिजली कंपनियों में 1300 करोड़ रुपए ठेकेदारों को जो भुगतान होता है उसमें से 65 करोड़ ठेकेदारी कमीशन एवं 235 करोड़ जी.एस.टी.सहित कुल 300 करोड़ रू. अनावश्यक खर्च राशि बच सकेगी। श्री भार्गव ने कहा कि म.प्र. में संबल योजना चल रही है, पर बिजली आउटसोर्स निर्बल व आर्थिक अपंग है, ठेका कर्मी के पसीने के कारण बिजली कंपनियों का परचम लहरा रहा है पर केन्द्र व तेलंगना सरकार के ठेका कर्मी के बराबर उन्हें पसीने का उचित मूल्य मिलने के बजाए वह ताने-तनाव-तोहीन व यातना की पराकाष्टा झेल रहा है। इसलिए बिजली कंपनियों से बिचैलियों व ठेकेदारी कल्चर समाप्त कर आउटसोर्स रिफार्म नीति बनाई जावे। श्री भार्गव का सुझाव था कि कोरोना संकट में ठेका कर्मियों को वर्तमान में प्रदत्त वेतन पर ही अलग से एक उप कैडर बनाकर उप चपरासी, उप आपरेटर, उप हेल्पर, उप कार्यालय सहायक, उप सुरक्षा सैनिक जैसे पद पर नियमित व संविदा किए जाने से सरकार पर किसी भी प्रकार का वित्तीय बोझ नहीं आएगा एवं म.प्र. की 6 बिजली कंपनियां जिनका संस्थागत ढांचा लड़खड़ा रहा है वह आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

ऐसे हो रहा भेदभाव

श्री भार्गव ने कहा कि ठेकेदारी प्रथा के कारण समूचे म.प्र. सहित जबलपुर नगर में सैलरी में भेदभाव हो रहा है। जबलपुर के साउथ व विजय नगर डिवीजन में प्राइम वन ठेकेदार के जरिए कुशल श्रमिक 9753 रू. एवं अकुशल 7500 रू. प्रतिमाह सैलरी पाते हैं, जबकि ईगल हन्टर ठेकेदार ईस्ट-वेस्ट व नार्थ डिवीजन जबलपुर में कुशल श्रमिक को 9150 रू. व अकुशल को 7153 रू. वेतन वितरण कर रहा है। जो साउथ व विजय नगर की तुलना में कम है। इस अवसर पर पवन कश्यप,पवन मिश्रा, सुखदेव झारिया, नितिन वैष्णव, गोपाल चैहान,रोहित पटैल, अमर लोधी,पुरूषोत्तम बर्मन भी उपस्थित रहे।