ईशान और सूर्या ने दिलाई जीत

मोहाली। ईशान किशन (75) और सूर्यकुमार यादव (66) के बीच आक्रामक शतकीय साझेदारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने बुधवार को आईपीएल के मैच में पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर लियाम लिविंगस्टोन के नाबाद 82 रन की मदद से तीन विकेट पर 214 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने सात गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के बाद मुंबई नौ मैचों में दस अंक लेकर छठे स्थान पर पहुंच गई, जबकि पंजाब दस मैचों में दस अंक लेकर सातवें स्थान पर है। मुंबई ने पारी की तीसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया, लेकिन इस झटके से संभलते हुए ईशान ने 41 गेंद में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 75 रन बनाए । वहीं सूर्यकुमार ने 31 गेंद में 66 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे । दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 116 रन जोड़े । सूर्यकुमार 15वें ओवर में नाथन एलिस की गेंद पर अर्शर्दीप सिंह को कैच देकर लौटे जबकि अगले ही ओवर में ईशान को अर्शर्दीप ने रिषि धवन के हाथों लपकवाया । इसके बाद टिम डेविड और तिलक वर्मा ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए मुंबई को जीत तक पहुंचाया। पिछले मैच में मुंबई की जीत के नायक रहे डेविड ने 10 गेंद में 19 और तिलक ने 10 गेंद में 26 रन बनाए। तिलक ने अर्शर्दीप को 19वें ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। इससे पहले मुंबई की शुरुआत खराब रही और रिषि धवन ने रोहित को पहले ही ओवर में शॉर्ट के हाथों लपकवाया । कैमरन ग्रीन 18 गेंद में 23 रन बनाकर एलिस का शिकार हुए। पंजाब की पारी का आकर्षण लिविंगस्टोन रहे जिन्होंने सत्र का पहला अर्धशतक 32 गेंदों में पूरा किया और 42 गेंद में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 82 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई के लिये अपने 200वें मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था । पंजाब के विकेटकीपर जितेश शर्मा ने 27 गेंद में नाबाद 49 रन बनाये । दोनों ने चौथे विकेट की अटूट साझेदारी में सिर्फ 56 गेंद में 119 रन जोड़े।
बारिश के कारण रद्द मैच में आयुष बडोनी ने बचाई लखनऊ की लाज
लखनऊ। चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबला बुधवार को यहां बारिश की भेंट चढ़ गया। लखनऊ सुपरजाइंट्स की पारी में आखिरी ओवर के दौरान बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा और इसके बाद भी रूक-रूक कर बारिश होती रही जिससे मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। इस मैच से दोनों टीमों ने एकएक अंक साझा किया। दूसरी पारी में पांच ओवर का मैच शुरू होने का कटआॅफ समय शाम सात बजकर 28 मिनट था, लेकिन बारिश और मैदान गीला होने के कारण इसके आधा पहले ही अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया। इससे पहले बारिश के कारण टॉस आधे की देरी से हुआ था जबकि पारी की शुरुआत में 15 मिनट का विलंब हुआ था। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर हालांकि आयुष बडोनी ने 59 रन की नाबाद पारी खेल कर लखनऊ की लाज बचाई। उनकी पारी से टीम ने बारिश के कारण खेल रोके जाने तक सात विकेट पर 125 रन बनाए। जिस पिच पर दूसरे बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे वहां बडोनी ने 33 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के लगाये। उन्होंने निकोलस पूरन के साथ छठे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। पूरन 31 गेंद की पारी में सिर्फ 20 रन ही बना सके। टीम ने 15 से 19वें ओवर तक 63 रन जोड़े। चेन्नई के लिए मोईन अली, महीश तीक्षणा और मथीश पथिराना ने दो-दो विकेट लिए। मोईन अली से चार ओवर में सिर्फ 13 रन दिए जबकि तीक्षणा ने इतने ही ओवर में 37 रन खर्च किए। पथिराना ने 3.2 ओवर में 22 रन दिए। रविंद्र जडेजा ने तीन ओवर में 11 रन देकर एक विकेट लिया।