Israel Hamas War : हमास चीफ की मौत पर नेतन्याहू पर भड़के बाइडन, कहा- बकवास मत करो… ईरान ने कही बदला लेने की बात
तेहरान। हमास चीफ इस्माइल हानियेह की ईरान में हुई हत्या को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बहुत खफा नजर आए। बाइडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। दोनों के बीच तीखी बहस हुई। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बाइडन ने नेतन्याहू को फटकार लगाई है।
बाइडन ने फोन पर इजरायली प्रधानमंत्री से कहा कि वो बकवास न करें। इजरायल की इस कार्रवाई से सीजफायर की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है। हानियेह की मौत के बाद से पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है।
इजरायल ने अमेरिका को नहीं बताई प्लानिंग
बता दें कि 31 जुलाई को हमास चीफ हानियेह की मौत ईरान की राजधानी तेहरान के एक इमारत में हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल ने हानियेह को ईरान में मारने की प्लानिंग की जानकारी अमेरिका को नहीं दी थी। इसी बात पर अमेरिका नेतन्याहू से काफी नाराज है। इस घटना पर बाइडन ने कहा है कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति को कम न समझें। हालांकि नेतन्याहू ने बाइडेन के सभी आरोपों को खारिज कर दिया।
अमेरिका पर लगाया इजरायल का साथ देने का आरोप
ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने कहा है कि हमास चीफ को मारने की प्लानिंग इजरायल ने की थी और हमले में अमेरिका ने उसका साथ दिया था। हानियेह की मौत के बाद ही हमास के प्रवक्ता और उप-प्रमुख खलील अल हाय्या ने कहा था कि तेहरान के जिस घर में हानियेह ठहरे हुए थे, उस पर सीधे रॉकेट से हमला किया गया था।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि हानियेह जिस गेस्ट हाउस में रुके थे, उसमें 2-3 महीने पहले ही बम फिट कर दिया गया था। इस प्लानिंग में ईरानी इंटेलिजेंस अफसरों ने भी साथ दिया था, जिसे लेकर ईरान सरकार सख्त है। इस मामले में अब तक 24 ईरानी लोगों को गिरफ्तार की गई है।
ईरान ने कहा- सही समय और सही जगह पर करेंगे हमला
ईरान ने कहा है कि वो हमास चीफ इस्माइल हानियेह की मौत का बदला जरूर लेगा। इसके लिए सही जगह पर सही समय पर हमला किया जाएगा। आतंकवादी यहूदी शासन को इसकी सख्त सजा मिलेगी। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले पर इजरायल ने अभी तक चुप्पी साधी है। इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के बयान के बाद भी अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस बीच अमेरिका ने सफाई देते हुए कहा है कि ईरान में हुए हमले की जानकारी उसे पहले से नहीं थी। वहीं ईरान के बदला लेने के बयान पर अमेरिका ने मिडिल-ईस्ट में तैनात जंगी जहाजों और फाइटर जेट्स की संख्या और बढ़ा दी है।
हमास के इन बड़े नेताओं की हो चुकी है हत्या
- मार्च 2004 में हमास के फाउंडर अहमद यासीन की हत्या।
- अप्रैल 2004में हमास के को-फाउंडर अब्देल अजीज की हत्या।
- जनवरी 2020 में हमास के मिलिट्री लीडर याह्या अय्याश की हत्या।
- जनवरी 2024 में सीनियर लीडर सालेह अल अरूरी की हत्या।
- जुलाई 2024 में हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिये की हत्या।