इजराइल ने सेना को दिया पूरे गाजापट्टी पर कब्जे का आदेश

Many countries started evacuating citizens

इजराइल ने सेना को दिया पूरे गाजापट्टी पर कब्जे का आदेश

तेल अवीव। हमास की ‘सैन्य और शासन क्षमता’ को नष्ट करने के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऐलान के बीच इजराइल की सेना ने सोमवार को गाजा पट्टी पर हवाई हमले तेज कर दिए। सेना ने सीमा पर सेंध लगाने की आशंकाओं को टालने के लिए वहां टैंक तैनात किए और हमास आतंकवादियों की तलाश में जवानों को दक्षिण की तरफ रवाना किया है। इजराइल ने अपनी सेना को पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे के आदेश दिए हैं। देश के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अधिकारियों को गाजा पट्टी में खाना, पानी, बिजली और μयूल की सप्लाई बंद करने के भी आदेश दिए हैं। इसके साथ ही इजराइल ने 1 लाख सैनिकों को गाजा बॉर्डर पर तैनात किया है। साथ ही 3 लाख रिजर्व सैनिकों को तैयार रहने के लिए कहा है। वहीं देर रात हमास ने इजराइल से बातचीत की पेशकश की है। यूपोरियन कमीशन ने फिलिस्तीन को दी जाने वाली सहायता कैंसिल कर दी है।

रॉकेट हमले में भारतीय महिला जख्मी:

हमास की ओर से किए गए ताबड़तोड़ रॉकेट हमलों में इजराइली शहर अश्कलोन में नर्स के तौर पर काम करने वाली भारतीय महिला जख्मी हो गई है, उसकी हालत स्थिर है। महिला की पहचान केरल की शीजा आनंद के रूप में हुई है।

700 इजराइली और 500 फिलिस्तीनियों की मौत:

इजराइल और हमास के बीच ताजा संघर्ष में दोनों पक्षों के मृतकों की संख्या 1,200 के पार चली गई है और हजारों लोग घायल हुए हैं। इजराइल में लगभग 700 लोगों के गाजा पट्टी में करीब 500 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की खबर है।

हमास का दावा, 130 इजरालियों को बंधक बनाया:

हमास ने इजराइल के 130 लोगों को बंधक बनाने का दावा किया है। हमास के प्रवक्तार अब्देल-लतीफ अल- कानौआ ने बताया कि कुछ और इजराइलियों को बंधक बना लिया है। अल-कानौआ ने कहा कि समूह का लक्ष्य इन बंधकों के बदले में इजराइल की हिरासत में मौजूद सभी फिलिस्तीनी कैदियों को आजाद कराना है।