राफा में सड़कों पर उतरे इजरायली टैंक, 21 की मौत
राफा। गाजा के दक्षिण इलाके में बसे राफा में इजरायली फौज के दाखिल होने के बाद फिलिस्तीनी विस्थापितों के एक राहत शिविर पर हुए हमले में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। शहर में गोलाबारी और धमाकों का सिलसिला जारी है। इसमें 21 लोग मारे गए हैं। हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस हमले में 64 लोग घायल हुए हैं। न्यूज एजेंसी वफा के अनुसार, फिलिस्तीनी प्राधिकरण के प्रवक्ता नाबिल अबू रुदेइनेह ने हमले को नरसंहार बताया है।
इस बीच इजरायली फौज ने राफा शहर की एक महत्वपूर्ण पहाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। इस पहाड़ी को रणनीतिक दृष्टि से अहम माना जाता है। यहां से मिस्र से लगने वाली नजदीकी सीमा दिखाई देती है। इजरायली सेना का कहना है कि वो यह जांच कर रहा है कि राहत शिविर में हुआ धमाका एक हथियार डिपो के हवाई हमले की जद में आ जाने से तो नहीं हुआ है। आईडीएफ ने कहा है कि हमले में जिन दो गोलों का इस्तेमाल किया गया था, वे आकार में इतने छोटे थे कि उनसे इतना बड़ा धमाका नहीं हो सकता था।
स्पेन, नॉर्वे, आयरलैंड ने दी फिलिस्तीन को मान्यता
बार्सिलोना। यूरोपीय संघ के इजराइल के साथ बढ़ते मतभेद के बीच स्पेन, नॉर्वे और आयरलैंड ने फिलिस्तीन राष्ट्र को आधिकारिक रूप से मान्यता दी। यूरोपीय संघ में शामिल देश इजरायल पर गाजा में हमले रोकने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं। दर्जनों देशों ने फिलिस्तीन राष्ट्र को मान्यता दी है लेकिन किसी बड़े पश्चिमी देश ने अब तक ऐसा नहीं किया है।