जेएस आनंद सीनियर महिला क्रिकेट स्पर्धा : तमन्ना के शतक से भोपाल ने सागर को 208 रन से हराया

भोपाल। कप्तान तमन्ना निगम (193) की शतकीय पारी की मदद से भोपाल डिवीजन ने सागर को 208 रनों से हराकर जेएस आनंद सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में बड़ी जीत दर्ज की है। भोपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 354 रन बनाए। तमन्ना ने अपनी शतकीय पारी में 136 गेंदों का सामना करते हुए 35 चौके जड़े। निकिता सिंह ने 52 और अंशुलिका ने 44 रन की पारी खेली। सागर की सुरभि राजा ने तीन, मीनू यादव ने दो, क्रांति और ईशिता ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में सागर की टीम 39.3 ओवर में 146 रन बनाकर सिमट गई। क्रांति ने सर्वाधिक 89 रन बनाए। भोपाल के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए तनिष्का सेन ने 10 ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिए। खुशी यादव ने तीन, दीपिका शाक्या ने दो और मंजू मरकाम ने एक सफलता अर्जित की। प्लेयर आफ मैच तमन्ना निगम को चुना गया।