जेयू मांगे ए प्लस प्लस ग्रेड, नैक टीम आज से करेगी मूल्यांकन

जेयू मांगे ए प्लस प्लस ग्रेड, नैक टीम आज से करेगी मूल्यांकन

ग्वालियर। जीवाजी विवि में नैक की छह सदस्यीय पेयर टीम शुक्रवार को पहुंच गई। कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी, रेक्टर प्रो. डीएन गोस्वामी और कुलसचिव डॉ. आरके बघेल ने सदस्यों का स्वागत किया। सभी सदस्यों को होटल में ठहराया गया है। टीम के सदस्य सोमवार से बुधवार तक ए प्लस प्लस के दावे को लेकर अध्ययनशालाओं, प्रशासनिक भवन, हॉस्टल में जाकर निरीक्षण करेगी। विवि में नैक निरीक्षण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, इसलिए कुलपति प्रो. तिवारी तैयारियों को लेकर संतुष्ट भी हैं। यही वजह रही कि वह रविवार को अध्ययनशालाओं में जाने के बजाए अपने कार्यालय में बैठे रहे। बता दें कि जेयू में पूर्व कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के कार्यकाल में वर्ष 2015 में नैक की टीम आई थी। नैक ने विवि को ‘ए’ ग्रेड प्रदान की थी।

टीम सुबह 10 बजे जेयू पहुंचेगी, होगा स्वागत

नैक पेयर टीम सिटी सेंटर वाले गेट से सुबह 10 बजे विवि में पहुंचेगी। गेट से लेकर प्रशासनिक भवन तक रेड कार्पेट बिछाया गया है। अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र टीम का स्वागत करेंगे। इसके बाद टंडन हॉल में कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी विवि को लेकर टीम को प्रजेंटेशन देंगे। इसके बाद जिन अध्ययनशालाओं का निरीक्षण होगा, उनके हेड्स भी प्रजेंटेशन देंगे। इसके बाद टीम निरीक्षण करने के लिए बंट जाएगी।

छात्राओं ने हॉस्टल की दीवारों पर पेंटिंग की

नैक टीम अध्ययनशालाओं के साथ-साथ बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल भी जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए मृगनयनी हॉस्टल की छात्राओं ने हॉस्टल को सजाने के लिए दीवारों पर पेंटिंग की। वार्डन डॉ. स्वर्णा परमार ने छात्राओं को मोटिवेट किया। वहीं दूसरी ओर वनस्पति अध्ययनशाला के शोधार्थी व छात्रों ने सॉइल प्रोफाइल बनाई, जिसमें रंगों के जरिए मृदा की विभिन्न परतों का चित्रित किया। संकायाध्यक्ष प्रो.आई के पात्रो, विभागाध्यक्ष प्रो. एमके गुप्ता, प्रो.एसएन महापात्रा, डॉ. सुशील मंडेरिया ने छात्रों की हौसला अफजाई की।

नैक टीम के ये लोग करेंगे निरीक्षण

डॉ. आलोक चक्रवाल (चेयरमैन) कुलपति गुरु घासीदास केंद्रीय विवि बिलासपुर, डॉ. हरीश कुमार शर्मा कुलपति महर्षि मार्कंडेश्वर डीम्ड यूनिवर्सिटी अंबाला, डॉ. संजीव बानावत डायरेक्टर यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, डॉ. हेमंत देशमुख डायरेक्टर संत गाड़गे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी, डॉ. सुभाष चंद्र रॉय प्रोफेसर चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नया नगर पटना, डॉ. एस. माया प्रोफेसर मनिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (डीम्ड यूनिवर्सिटी)।

मूल्यांकन के मापदंड

1. संचालन, नेतृत्व व प्रबंधन

2. संस्थानिक मूल्य और सर्वश्रेष्ठ परंपराएं

3. अध्ययन-अध्यापन व मूल्यांकन

4. छात्र सहयोग व विकास

5. पाठ्यक्रम के पहलू

6. मूलभूत सुविधाएं और अध्ययन के संसाधन

7. शोध, नवोन्मेष और विस्तार

हमने अपनी ओर से बेहतर तैयारी की है। मूल्यांकन नैक टीम को करना है। अच्छी बात यह है कि विवि का हर शख्स इस नैक से अच्छी ग्रेड मिल सके, इसके लिए सहयोग कर रहा है। -प्रो. अविनाश तिवारी,कुलपति जेयू