जेयू करेगा खादी का प्रमोशन छात्रों को ट्रेनिंग भी देगा

जेयू करेगा खादी का प्रमोशन  छात्रों को ट्रेनिंग भी देगा

ग्वालियर। जीवाजी विवि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम उठाने जा रहा है। इसके तहत खादी के मास्क, हैंकी, कुर्ती, बैग, फोटो फ्रेम सहित अन्य आइटम्स बनाए जाएंगे। ये सभी आइटम्स विवि की सीआईएफ स्किल डवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा तैयार किए जाएंगे। इन आइटम्स को बनाने के बाद इनका प्रमोशन भी जीवाजी विष्वविद्यालय ही करेगा। सीआईएफ के कोआॅर्डिनेटर प्रो. डीडी अग्रवाल ने बताया कि खादी के सामान के विवि में कुछ स्टाल लगाए जाएंगे और जेयू के टीचर्स, कर्मचारियों सहित छात्रों को भी खादी के महत्व के बारे में बताया जाएगा। विवि की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने बुधवार को सीएफएफ लैब पहुंंची और खादी से बने सामानों को देखा। गुरूवार से जेयू कैंपस में ज्ञान पथ के पास स्टाल पर उपलब्ध होंगे।