सीएम के हर निर्देश पर खरी उतर रही जबलपुर पुलिस

सीएम के हर निर्देश पर खरी उतर रही जबलपुर पुलिस

जबलपुर। अपराधियों के हौसले पस्त करने में जबलपुर पुलिस ने पिछले 2 माह में जो सख्ती दिखाई है उसकी दरकार लंबे समय से शहर को रही है। भू माफिया के घरों पर चले बुलडोजर हों या नशे के साथ सट्टे और अवैध हथियार के तस्करों पर कार्रवाई, सीएम के निर्देशों का जबलपुर पुलिस ने सख्ती से पालन किया गया। अवैध शराब के तस्करों के साथ वाहन चोरों पर जो कार्रवाई पिछले दिनों में दिखी वो प्रदेश के अन्य जिलों के लिए मिसाल बन गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लगातार प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए हैं जिसके पालन में जबलपुर पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी ने बैठकों का दौर जारी रखा। थानों के औचक निरिक्षण से लेकर अपराध को रोकने के लिए टीमें बनाकर सख्ती से कार्रवाई भी करवाई।

लगातार फॉलोअप सबसे बड़ा मंत्र

अपराधों को रोकने के लिए सीएम के निर्देश पर लगातार फॉलोअप रखना एसपी की बेहतर कार्यप्रणाली का हिस्सा रहा है। इसी मंत्र के माध्यम से उन्होंने न केवल ठोस रणनीति बनाई बल्कि सिपाही से लेकर आला अधिकारियों तक बेहतर कार्य करने की सख्ती का संचार भी किया। जनसुनवाई में बुजुर्गो के साथ महिलाओं की छोटी सी छोटी समस्या का भी तत्काल निराकरण करवाना उनकी कार्यशैली का हिस्सा बनकर दिखा।

मेरा घर मेरा कार्यालय से एसपी ने स्वच्छता का संदेश भी दिया

एसपी तुषारकांत विद्यार्थी के द्वारा सभी अधिनस्थों को मेरा कार्यालय मेरा घर की तर्ज पर कार्य करने की भी लगातार सीख दी जा रही है। जनता से पुलिस के बीच के तालमेल को लेकर बेहतर व्यवहार करने से लेकर घर की ही तरह थाने और शहर को साफ करने सफाई जागरुकता अभियान भी कारगर कदम साबित हुए हैं। ऐसा नहीं कि इस शहर में पहले ऐसे कार्य नहीं हुए पर जनता के बीच पिछले कुछ दिनों से पुलिस की साफ छवि और अपराधियों के मन में कानून व्यवस्था का जो डर दिखा है वह लंबे समय से नहीं दिखा था। जबलपुर की तासीर रही है कि जो भी अधिकारी शहर को अपना समझता है उसे ये शहर सिर माथे पर बिठाता है। एसपी श्री विद्यार्थी का शहर से पुराना नाता रहा है इसलिए शहर की बेहतर नब्ज से वे वाकिफ हैं।

कुख्यात सटोरिए दिलीप खत्री समेत 7 के मकान, प्रतिष्ठानों पर चला बुल्डोजर

शहर का कुख्यात क्रिकेट सटोरिए दिलीप खत्री के नर्मदा रोड पर स्थित करोड़ो के रेस्टॉरेट पर बुल्डोजर चलाया गया। साथ ही उसके बैंक अकाउंट में ऑनलाइन सट्टे से कमाए गए 16 लाख रुपए को सीज कराया गया। इसके अलावा नशे का सौदागर शहजाद उर्फ कंजा, कुख्यात सटोरिया नरेश ठाकुर, शातिर बदमाश अभय कनौजिया उर्फ अन्नू, बदमाश जमाली खान, प्रतीक जायसवाल और हथियार तस्कर अलीम कसेड़ी के घरों पर निशाना साधते हुए उनके अवैध कमाई से बनाए गए करोड़ों के मकानों को ध्वस्त किया गया।

शिकंजा अभियान : चोरों से 125 वाहन जब्त

वाहन चोरों पर चलाएं जा रहे अभियान में अंतर्राज्जीय चोर गिरोह समेत शहर के वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे 125 चोरी के वाहन जब्त किए गए। उन सभी वाहनों को उनके मालिकों तक पहुंचाया गया। वाहन चोरों को इतने बड़े स्तर में पकड़ने की ये अपने आप में प्रदेश की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

शराब, गांजा तस्करों पर कार्रवाई

शहर में शराब और गांजा तस्करी करने वालों पर अभियान चलाते हुए करोड़ो रुपए की अवैध शराब और गांजा जब्त किया गया। इस कार्रवाई के चलते अधारताल में एक ट्रक में लेकर आए 26.5 किलो गांजे को पकड़ा गया था। इसके अलावा सड़क किनारे शराब पीने वालों को भी पकड़कर जुलूस निकाला गया।