गठबंधन के लिए भाजपा के संपर्क में जगन और नायडू

आंध्र प्रदेश में एक साथ होंगे विधानसभा-लोकसभा के चुनाव

गठबंधन के लिए भाजपा के संपर्क में जगन और नायडू

अमरावती। आंध्र प्रदेश में एक साथ होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) और विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) राजनीतिक गठबंधन की संभावनाओं को तलाशने के लिए भाजपा के संपर्क में हैं, हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ठोस घोषणा नहीं की गई है। तेदेपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आठ फरवरी को देर रात नई दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जिसके बाद दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर लगाई जा रही अटकलें तेज हो गई थीं। दोनों दलों ने अभी तक गठबंधन की कोई घोषणा नहीं की है। एक सूत्र ने बताया कि तेदेपा और भाजपा के बीच गठबंधन संभव है, जिसकी घोषणा कुछ दिनों में की जा सकती है। पर्दे के पीछे चल रही है बातचीत : सूत्रों ने पाया कि तेदेपा ने 10 फरवरी तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने की योजना बनाई थी, लेकिन गठबंधन की बातचीत के कारण इसमें देरी हुई। सूत्रों के अनुसार, नायडू की बैठक के बाद गठबंधन पर मुहर लगाने के लिए भाजपा के साथ पर्दे के पीछे बातचीत अब भी जारी है।

संकेत: भाजपा के साथ जाने में ही है फायदा

तेदेपा प्रवक्ता तिरुनगरी ज्योशना के अनुसार, उम्मीदवारों की सूची 20 फरवरी तक घोषित किए जाने की संभावना है। राजनीतिक विश्लेषक तेलकापल्ली रवि ने बताया कि नायडू गठबंधन को लेकर बहुत स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में नायडू ने बताया था कि 80 प्रतिशत तेदेपा उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग चुकी है, जिसका मतलब यह है कि केवल कुछ विधानसभा और संसदीय क्षेत्रों के लिए गठबंधन हो सकता है। स्पष्ट है कि वह भाजपा के साथ जाना चाहते हैं और भाजपा के बिना उनकी राह मुश्किल हो सकती है। जबज ब तेदेपा और भाजपा ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा है तब-तब उन्हें फायदा मिला है। वाईएसआर सीपी के सांसद के रघुराम कृष्ण राजू ने हाल ही में बताया था कि वाईएसआर सीपी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को हराने के लिए तेदेपा, भाजपा और जनसेना गठबंधन करेंगे।

मुलाकात: रेड्डी-नायडू कर चुके हैं पीएम से भेंट

चंद्रबाबू नायडू के नई दिल्ली दौरे से कुछ ही घंटे पहले वाईएसआर सीपी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी, जिससे दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर अटकलों ने जोर पकड़ ली थी। बाद में लंबित योजनाओं के लिए धन, पोलावरम प्रोजेक्ट के लिए समर्थन, विशेष दर्जा और अन्य अनुरोध के संबंध में बयान जारी किया गया था, लेकिन गठबंधन पर कोई संकेत नहीं दिया गया। वाईएसआरसीपी के नेता और राज्यसभा सदस्य वी विजयसाई रेड्डी ने दावा किया, गठबंधन करने के लिए कुछ नहीं चाहिए, लेकिन अकेले खड़े रहने के लिए साहस चाहिए। मुख्यमंत्री रेड्डी लकड़बग्घों के झुंड के खिलाफ अकेले शेर हैं। वाईएसआरसीपी का एकमात्र गठबंधन उन लोगों के साथ है, जिनमें से कई लोग राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के कारण गरीबी से बच गए हैं।