जय जय जग जननी देवी की स्तुति से कर्ण कथा तक थमे रहे दर्शक अभिभावक
जबलपुर। जय जय जग जननी देवी.., जय जग जननी आदि भवानी जय महिषासुर मारिणी मां दुर्गा..। पर छात्राओं की प्रस्तुति देख दर्शक अभिभावक व अतिथि भाव विभोर हो उठे। यह अवसर था लिटिल वर्ल्ड स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह का। समारोह में नर्सरी कक्षा के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने हमारी धरती नृत्य से सभी का मन मोह लिया। कक्षा तीसरी और चौथी के विद्यार्थियों द्वारा कुर्सियों और पॉम पॉम से मधुर फ्यूजन डांस प्रस्तुत किया गया तो वहीं किंडर गार्डन के विद्यार्थियों की प्रस्तुति नृत्य ‘सेव द टाइगर’ प्रकृति प्रेम का गहरा संदेश दे गई। कक्षा पांचवी छठवीं के विद्यार्थियों की प्रस्तुति अंग्रेजी प्ले ‘ग्रैंडमदर्स मैराथन’ और कक्षा पहली दूसरी की प्रस्तुति अंग्रेजी नृत्य नाटिका ‘कंजर्वेशन’ दर्शकों के लिए अत्यंत रोचक और संदेश देने वाले रहे।
वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण महाभारत के महत्वपूर्ण पात्र ‘कर्ण’ के जीवन पर केंद्रित हिंदी नाटक ‘कर्ण कथा’ रही। कर्ण कथा नाटक में कक्षा 7 वीं से 12वीं के लगभग 100 विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन इशिता और पियूष के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन हेड गर्ल गौरी राय ने किया। अंजली दुबे ने सभी सहभागी विद्यार्थियों एवं पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय की सीईओ चित्रांगी अय्यर, प्राचार्या परिधि भार्गव, प्रधानाध्यापिका सविता अदलखा एवं समस्त शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
समाज में समरसता का भाव दर्शाती है कर्ण कथा
समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनैतिक विश्लेषक गिरजा शंकर, विद्यालय संरक्षिका अंजली दुबे एवं फिनिक्स पोल्ट्री के संरक्षक गौरा दुबे कालिया एवं सुमित कालिया की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गिरजा शंकर ने कहा कि कर्ण कथा समाज में समररसता का भाव दर्शाती है। यह पहली बार है कि किसी स्कूल के वार्षिकोत्सव में इसका आयोजन किया गया है। समारोह में विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘प्रेरणा’ का विमोचन किया गया। दिवी जैन द्वारा मुख्य अतिथि का परिचय दिया गया। प्राचार्या परिधि भार्गव के द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा कक्षा 12 वीं बोर्ड के उन्नत विद्यार्थियों को अकादमी पुरस्कार एवं खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।