आनंद मेले के साथ शुरू हुआ झूलेलाल का जन्म उत्सव

आनंद मेले के साथ शुरू हुआ झूलेलाल का जन्म उत्सव

जबलपुर। सिंधी समाज एवं नवयुवक मंडल द्वारा शनिवार से 10 दिवसीय झूलेलाल जन्मोत्सव कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महंत स्वामी रामदास महाराज, महंत विष्णुधाम स्वामी अशोकानंद महाराज महंत भक्तिधाम, स्वामी प्रदीप महाराज उपस्थित रहे। इस दौरान सिंधु जागृति महिला सेवा समिति द्वारा सिंधी धर्मशाला में आनंद मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आज सुबह 7 बजे साइकिल रैली प्रारंभ होगी। जो नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर झूलेलाल मंदिर में समाप्त होगी। वहीं 21 मार्च को झूलेलाल विशाल शोभायात्रा निकलेगी।

सुबह 7 बजे यह यात्रा गलगला, मुकादमगंज, तुलाराम चैक, सिटी काफी हाउसरोड, बड़ी ओमती, से घंटाघर सिंधु भवन में समापन होगी। जिसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं शाम 7 बजे से कुंभेश्वरनाथ आश्रम जिलहरीघाट रोड में आयोजित है। 22 मार्च को घट स्थापना सुबह 11 बजे झूलेलाल मंदिर चेट्रीचंड्र महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा। 23 मार्च 2023 को सुबह 8 बजे बहराणा साहब पूजा अर्चना एवं ज्योति प्रज्जवलन स्वामी रामदास महाराज, स्वामी अशोकानंद महाराज, स्वामी प्रदीप शर्मा द्वारा संपन्न होगी।

25 मार्च को सिंधु प्रांत के महान संत सांई साधराम साहिब का आध्यात्मिक सतसंग शाम 7 बजे मानस भवन राइट टाउन में आयोजित होगा। 26 मार्च रविवार ब्रम्हकुमारी साध्वी मीना द्वारा का शाम 5 बजे सत्संग का आयोजन होगा। 29 मार्च को अष्टमी का हवन पूजन, 30 मार्च को कन्या भोज एवं जवारा विसर्जन सुबह 11 बजे आयोजित होगा। समिति में मुख्य रुप से विधायक अशोक रोहाणी, उधवदास पारवानी, श्रीचंद मध्यानी, रमेश आहूजा, माधवदास कुंदवानी, लखमीचंद खेमानी, मोतीलाल पारवानी, राम आहूजा, कैलाश वासवानी, राजकुमार कांधारी, उमेश पारवानी, त्रिलोक वासवानी आदि उपस्थित रहे।