अमेरिका में 11 मई से पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी खत्म करेंगे जो बाइडेन

अमेरिका में 11 मई से पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी खत्म करेंगे जो बाइडेन

वॉशिंगटन।  अमेरिका के बाइडेन प्रशासन ने देश में लागू कोविड पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी और नेशनल इमरजेंसी को खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी है। अमेरिकी सरकार ने ऐलान किया है कि 11 मई से देश में ये दोनों इमरजेंसी खत्म कर दी जाएंगी। कोरोना महामारी का सामना करने के लिए जनवरी 2020 में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में ये इमरजेंसी लागू की थी। हाउस आॅफ रिपब्लिकन लेजिस्लेशन ने मांग की थी कि कोविड इमरजेंसी तुरंत खत्म की जाए, लेकिन विपक्ष की मांग ना मानते हुए बाइडेन सरकार ने इमरजेंसी खत्म करने की तारीख 11 मई तय की है। बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 11.32 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 10.41 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। साल 2021 में अमेरिका में कोरोना का पीक आया। हालांकि अभी भी अमेरिका में हर हफ्ते करीब चार हजार लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। 

फैसले से वैक्सीन की कीमतें बढ़ेंगी

  • ल्ल उम्मीद की जा रही है कि 1 अप्रैल के बाद लाखों लोग अपना बीमा कवरेज खो देंगे। 
  • ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले वक्त में कोविड टीके, बूस्टर डोज आदि की कीमतें भी बढ़ेंगी। एक बार जब सरकार उन्हें खरीदना बंद कर देगी, तो कोरोना टीकों की लागत भी आसमान छू सकती हैं। 
  • वर्तमान में सरकार घोषणाओं के अनुसार टीकों, कोविड परीक्षणों और इलाज के लिए भुगतान कर रही है। जब इसे समाप्त कर दिया जाएगा तब इन लागतों को निजी बीमा व सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। 
  • अमेरिकी सरकार कांग्रेस में एक प्रस्तावित विधेयक को भी वीटो कर देगी, जो स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं के लिए कोविड वैक्सीन जनादेश को समाप्त कर देगा। 

हर तीन महीने में बढ़ाई जा रही थी कोविड इमरजेंसी

अमेरिका में कोविड इमरजेंसी लागू होने के बाद हर 90 दिनों पर उसे बढ़ाया जा रहा था। इस तरह जैसे अमेरिका में कोरोना के नए वैरिएंट का असर दिख रहा था, वैसे ही हेल्थ इमरजेंसी को विस्तार दिया जा रहा था। अब जब अमेरिका में कोविड के हालात सामान्य हैं और स्थिति नियंत्रण में है तो अमेरिका सरकार ने इमरजेंसी खत्म करने का फैसला किया है।

तुरंत खत्म होती इमरजेंसी तो हॉस्पिटल को होता नुकसान

सरकार ने इमरजेंसी को मई में खत्म करने के पीछे का तर्क बताते हुए कहा कि इससे अस्पतालों को समय मिल जाएगा कि वह अपने पेमेंट्स आदि को क्लीयर कर लें। बयान में कहा गया है कि अगर तुरंत इमरजेंसी खत्म कर दी जाती तो इससे कई अस्पतालों को नुकसान उठाना पड़ता। 

प्राइवेट सेक्टर को सौंपा जाएगा वैक्सीनेशन

व्हाइट हाउस अब अमेरिका में कोरोना वैक्सीन को निजी सेक्टर को सौंपने की तैयारी कर रहा है। अभी तक वैक्सीन का खर्च बाइडेन सरकार द्वारा उठाया जा रहा था, लेकिन अब मॉडर्ना और फाइजर जैसी वैक्सीन के लिए लोगों को 130 डॉलर (10,628 रुपए) प्रति वैक्सीन की दर से खर्च करने पड़ सकते हैं। साथ ही अभी तक कोविड टेस्ट आदि का भुगतान भी बाइडेन प्रशासन के फंड से होता है, लेकिन अब ये समाप्त हो जाएंगे। अब इन लागतों को निजी बीमा और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इससे टीके-टेस्ट का खर्च अब खुद ही जनता को उठाना पड़ेगा।

60 दिन पहले मिलेगा नोटिस : अमेरिका के हेल्थ एंड ह्युमन सर्विसेज डिपार्टमेंट ने वादा किया है कि वह सभी राज्यों को इमरजेंसी खत्म होने से 60 दिन पहले नोटिस देगा, जिससे राज्य अपने हेल्थ केयर सिस्टम को फिर से तैयार कर सकेंगे।